आईआईएचएमआर में एमबीए फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट पाठ्यक्रम के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू
एमबीए फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट पाठ्यक्रम आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय का एक प्रमुख पाठ्यक्रम है। इस पाठ्यक्रम के माध्यम से सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के लिए और फार्मास्युटिकल तथा अन्य संबंधित क्षेत्रों में दवा प्रबंधन में एक चुनौतीपूर्ण कॅरियर के लिए पेशेवर लोगों को तैयार करने का लक्ष्य तय किया गया है। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य आवश्यक परामर्श कौशल के साथ दवा उद्योग में काम करने के लिए अपेक्षित कौशल के माध्यम से प्रशिक्षित पेशेवर लोगों को तैयार करना है, ताकि वे योजना और परिचालन प्रबंधन तकनीक में भी कुशलता हासिल कर सकें।
इसके अलावा दवा उद्योग में लागू निदान से जुड़े विश्लेषण का कौशल विकसित करने में भी यह पाठ्यक्रम सहायक है। इस पाठ्यक्रम को करने के बाद विद्यार्थी दवा प्रबंधन की तकनीक को समझते हैं और दवा उद्योग में मानव संसाधन का बेहतर उपयोग करने की तकनीक में भी प्रशिक्षित होते हैं। साथ ही दवा उद्योग के बारे में उनके दृष्टिकोण का भी विस्तार होता है।
पिछले 10 वर्षों के दौरान अनेक कंपनियों ने आईआईएचएमआर कैंपस का दौरा किया है, जिनमें थम्बे ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स, अजमन (्रश्व), जेडएस एसोसिएट्स गुड़वांव, एक्सेन्चर, आईएमएस हैल्थकेयर, बैंगलूरू, नोवर्टिस हैदराबाद, एमएसडी, अॅबॉट इत्यादि प्रमुख हैं। पाठ्यक्रम पूरा करने वाले छात्रों को वर्ष 2014 में वार्षिक 6 से 11.58 लाख वेतन पैकेज की पेशकश की गई। न्यूनतम 3 वर्ष की अवधि वाली मान्यता प्राप्त स्नातक उपाधि (फार्मेसी/ विज्ञान/ बायोटैक्नोलॉजी/ मैनेजमेंट/ मेडिसिन) प्राप्त विद्यार्थी इस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
स्नातक उपाधि में न्यूनतम सकल 50 प्रतिशत अंक आवश्यक हैं। साथ ही सीएटी/एमएटी/सीएमएटी/एटीएमए/एक्सएटी/ जीपीएटी या आईआईएचएमआर फार्मा एमएटी स्कोर होना भी आवश्यक है। दो साल के संबद्ध अनुभव वाले प्रत्याशियों को सीएटी/एमएटी/सीएमएटी/एटीएमए/एक्सएटी/ जीपीएटी या आईआईएचएमआर फार्मा एमएटी स्कोर से छूट प्रदान की जाएगी। स्नातक उपाधि के परिणाम की प्रतीक्षा करने वाले/ 2016 में स्नातक उपाधि के आखिरी वर्ष की परीक्षा देने वाले प्रत्याशी भी आवेदन कर सकते हैं। ऐसे प्रत्याशियों को पाठ्यक्रम शुरू होने के दो महीने के भीतर स्नातक परीक्षा का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
उम्मीदवार प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करें या वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। जरूरी दस्तावेजों के साथ पूर्णत: भरा गया आवेदन पत्र यूनिवर्सिटी के पते पर भेजें या ऑनलाइन प्रस्तुत किया जा सकता है। आवेदन पत्र के लिए अनुरोध की अंतिम तिथि: 30 जून, 2016. आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि: 4 जुलाई, 2016 रखी गई है। ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार: 14-15 अप्रेल, 2016, 9-10 जून, 2016 और 7-8 जुलाई, 2016 को होंगे। चयन पूरी तरह मेरिट के आधार पर होगा, जिसका निर्धारण स्नातक उपाधि में प्राप्त अंकों, उल्लिखित मैनेजमेंट एप्टीट्यूड परीक्षा के स्कोर / अनुभव, ग्रुप डिस्कशन और व्यैक्तिक साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।