उपभोक्ता जागृति पत्रक वितरित
अजमेर। उपभोक्ता एवं मानव अधिकार संगठन (CASS) द्वारा विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष में बजरंग गढ़ चौराहे पर उपभोक्ता जागृति पत्रक वितरित कि...
उपभोक्ता एवं मानव अधिकार संगठन (ष्ट्रस्स्) के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह लोधा ने बताया कि पत्रक वितरण के पश्चात् विजय स्मारक पर दीप प्रज्जवलित किए गए। आयोजन में संस्था के सचिव दीपक ठाकुर, प्रोजेक्ट हेड हेमन्त जैन, गौरव, हेमन्त उपाध्याय, अनामिका सोनी, सुरेश, शराफत खान, विजय शर्मा, सरला शर्मा सहित संस्था से जुड़े अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।