राजस्थान दिवस समारोह के लिए कमेटी गठित
अजमेर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक ने राजस्थान दिवस समारोह को बड़े त्योैहार के रूप में आयोजित करने की व्यवस्थाओं की माॅनिटरिंग के लिए कमेटी...
कमेटी में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) को नोडल अधिकारी तथा पर्यटन विभाग के उपनिदेशक को अतिरिक्त नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कमेटी के सदस्य के रूप में नगर निगम आयुक्त, अजमेर विकास प्राधिकरण सचिव, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम, देवस्थान विभाग के सहायक निदेशक, जिला खेल अधिकारी तथा सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के उपनिदेशक को नियुक्त किया है।
पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख शासन सचिव के निर्देशानुसार राजस्थान दिवस समारोह का बड़े त्यौहार के रूप में आयोजन 25 से 30 मार्च तक किया जाएगा।