सिंधी प्रतिभावान विधार्थियों का सम्मान समारोह अगस्त में
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/07/talented-sindhi-students-felicitation-ceremony-in-august.html
अजमेर। सिंधी सेन्ट्रल महासमिति की ओर से सिंधी प्रतिभावान विधार्थियों का सम्मान समिति द्वारा अगले माह के अंत में आयोजित किया जायेगा। प्रचार सचिव प्रकाश जेठरा ने बताया कि कक्षा 10 व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक एंव विश्वविधालय परीक्षा में एंव अन्य तकनीकी कोर्स परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करनें वाले सिंधी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर एक रंगीन स्मारिका का प्रकाशन कराया जा रहा है, जिसमें प्रतिभावान विधार्थियों के फोटोग्राफ एंव संत-महात्माओं के फोटो एंव संतों की जीवनी एंव ज्ञानवर्धक लेख प्रकाशित किये जा रहें हैं। 1 अगस्त तक आवेदन फार्म पडाव स्थित संत कंवरराम धर्मशाला में एंव झूलेलाल मंदिर चैरसियावास रोड वैशालीनगर में मिलेगें साथ ही फार्म भरकर वहीँ जमा करा सकते हैं।
इस अवसर पर एक रंगीन स्मारिका का प्रकाशन कराया जा रहा है, जिसमें प्रतिभावान विधार्थियों के फोटोग्राफ एंव संत-महात्माओं के फोटो एंव संतों की जीवनी एंव ज्ञानवर्धक लेख प्रकाशित किये जा रहें हैं। 1 अगस्त तक आवेदन फार्म पडाव स्थित संत कंवरराम धर्मशाला में एंव झूलेलाल मंदिर चैरसियावास रोड वैशालीनगर में मिलेगें साथ ही फार्म भरकर वहीँ जमा करा सकते हैं।