कोटक महिंद्रा ने लाॅन्च किया हिंदी ऐप 'कोटक भारत'

Kotak Mahindra Bank, Deepak Sharma, Kotak Bharat, Kotak Mahindra Bank, कोटक महिंद्रा बैंक, कोटक भारत, दीपक शर्मा
जयपुर। कोटक महिंद्रा बैंक ने 'कोटक भारत' नाम से अपना हिंदी ऐप लाॅन्च किया, जो एक मोबाईल बैंकिंग ऐप है तथा इसे प्रयोग में लेने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की भी आवश्यकता नहीं है। कोटक भारत का उद्देश्य सर्वांगीण डिजिटल बैकिंग सिद्धांत है, जिसमें बैंकरहित और बैंकसीमित क्षेत्रों के आम लोग अपनी पसंद की भाषा में मोबाईल बैंकिंग का लाभ उठा सकें।

कोटक भारत के द्वारा उपभोक्ता अपने बचत खाते, चालू खाते और क्रेडिट कार्ड का नियंत्रण कर सकते हैं। वर्तमान में यह हिंदी और इंगलिश में उपलब्ध कराया गया है। एक माह के अंदर यह गुजराती, मराठी, तमिल और कन्नड़ में भी उपलब्ध हो जाएगा, जिसके बाद अन्य भारतीय भाषाएं भी पेश की जाएंगी।

कोटक भारत उन लोगों के लिए डिज़ाईन किया गया है, जिनके पास इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है। यह वर्तमान एसएमएस बैंकिंग कीवर्ड प्रोसेस प्लेटफाॅर्म पर काम करता है और पूरी तरह से सुरक्षित है। बैंक के सभी खाताधारक या क्रेडिट कार्ड धारक, जो एन्ड्राॅयड फोन का प्रयोग करते हैं, वे किसी भी पृथक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बिना अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। यह वर्ज़न 2.2.3 और उसके बाद के सभी हैंडसेट्स पर चलेगा।

इस अवसर पर कोटक महिंद्रा बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा, ‘‘इसमें संदेह नहीं कि भारत के कोने-कोने तक पहुंचने के लिए मोबाईल सबसे शक्तिशाली माध्यम है। यह बैंकरहित और बैंकसीमित क्षेत्रों में भी पहुंचता है। कोटक महिंद्रा बैंक में हम ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजिटल इनोवेशन प्रदान करते हैं। कोटक भारत इसी सिद्धांत को आगे बढ़ाता है। इसमें ग्राहक इंटरनेट के बिना अपनी बैंकिंग की जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुभाषी ऐप आधारित समाधान का प्रयोग कर सकते हैं।’’

ग्राहक अपने बैंक खाते को नियंत्रित करके विविध सेवाओं के लिए इस ऐप का प्रयोग कर सकते हैं, जिनमें मोबाईल और डीटीएच सेवाओं को रिचार्ज करना, आधार संख्या को बैंक खाते से जोड़ना, कोटक एटीएम और शाखाएं तलाशना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (जीवन बीमा)/प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (दुर्घटना बीमा) योजनाओं आदि के लिए आवेदन करना शामिल है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

feature 1185309119413991522
item