नए साल के स्वागत के लिए सजे शहर के होटल्स

जयपुर। साल 2013 को बाय-बाय बोलने और आने वाले साल 2014 के स्वागत के लिए राजधानी के होटलों में आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियां शुरू हो...

जयपुर। साल 2013 को बाय-बाय बोलने और आने वाले साल 2014 के स्वागत के लिए राजधानी के होटलों में आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियां शुरू हो गई है और अब बस इंतजार हो रहा है 31st की शाम का, जब इन समारोह में कई मशहूर डी जे और सेलेब्रिटीज के संग शहर के युवा नए साल का स्वागत करेंगे और साल 2013 की तमाम यादें समेटकर 2013 को गुड-बाय करेंगे।

साल 2014 के स्वागत के लिए शहर के होटल्स, लाउंज और फॉर्म हाउस के साथ कई क्लब्स में भी थीम बेस्ड व बड़ी पार्टियां आयोजित होने वाली है, जिनमे कई मशहूर डी जे और सेलिब्रिटीज शिरकत करेंगी। अपने पसंदीदा कलाकारों के साथ मिलकर शहर के युवा भी नए साल का स्वागत करेंगे। इन पार्टियों के लिए होटलों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और अब नै साल के स्वागत की पार्टी का सिर्फ आगाज होने का इन्तजार किया जा रहा है।

पार्टी में संगीत की धुनों पर झूम नए साल की शुरुआत को यादगार बनाने के लिए कई होटलों में पार्टी को और भी आकर्षक बनाने के लिए पार्टी में शामिल होने वाले युवाओं के लिए अलग-अलग श्रेणियों में कई तरह के आकर्षक इनाम भी रखे गए हैं, जिनसे इन युवाओं के लिए नए साल की शुरुआत और भी रोचक और यादगार बनने वाली है।

कुछ इसी तरह का आयोजन शहर के गोपालपुरा बाइपास पर सूर्यनगर स्थित होटल सफारी में होने जा रहा है, जहाँ मशहूर डी जे अपने संगीत कि धुनों का जादू बिखेरेंगे। होटल के जनरल मैनेजर दीपेंद्र लूणीवाल ने बताया कि नए साल के स्वागत के लिए आयोजित 'न्यू ईयर इवे' पार्टी में कई आकर्षण रखे गए हैं।

इस बार पार्टी की थीम 'ब्ल्यू थीम' रखी गई है, जिसमे मशहूर डीजे निलेश संगीत की धुनों का जलवा बिखेरकर युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर देंगे। इस पार्टी को और भी यादगार बनाने के लिए इस बार हमने पार्टी में शामिल होने वाले कपल्स के लिए कई तरह के आकर्षक ईनाम भी रखे है, जिनमे स्पेशल कपल को होटल में वन नाइट स्टे विथ डिनर रखा है, इसके अलावा कई तरह के और भी आकर्षक इनाम रखे गए है, जो पार्टी को और भी रोचक और यादगार बना देंगे।

इसके साथ ही न्यू ईयर पार्टी को बेहतरीन और वर्ल्ड क्लास बनाने में टेक्नोलॉजी की बड़ी भूमिका होती है, इसमें साउंड सिस्टम से लेकर, डीजे, लाइट इफेक्ट, फ्लोर सभी में बदल गए हैं, जो पार्टी को और अधिक शानदार बनाते हैं, इसलिए हमने ब्ल्यू थीम पर आयोजित नए साल के स्वागत की पार्टी में एक नई टेक्नोलॉजी काम में लेंगे, जिसमें लाइट्स का बेहतरीन इफेक्ट डाला जाएगा।

 

(सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें)

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 8033625978386799416
item