नगरीय निकायों को बनाएं खुले में शौच से मुक्त : गोयल

अजमेर। जिले के सम्पूर्ण नगरीय निकायों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए कलेक्टर गौरव गोयल ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत गठित जिला स्...

अजमेर। जिले के सम्पूर्ण नगरीय निकायों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए कलेक्टर गौरव गोयल ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समीक्षा एवं निगरानी समिति तथा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक एवं थीम आधारित स्वच्छता ड्राईव आयोजन की बैठक में आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

गोयल ने जिले के नगरीय निकायों से स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत कराए जाने वाले कार्यों को क्रियान्वित करने के लिए समस्त नागरिकों का सक्रिय सहयोग लेने के लिए कहा। नगरीय निकायों के क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए व्यक्तिगत शौचालयों, सामूदायीयक शौचालयों तथा ठोस अपशिष्ट निस्तारण पर ध्यान देने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने जिले की समस्त नगरीय निकायों को अभियान स्तर पर वार्ड पार्षद को पर्याप्त संसाधन उपलब्ध करवाकर खुले में शौच से मुक्त वार्ड बनाने के लिए कहा वार्ड के शौचालय विहिन परिवारों की सूची वार्ड में चस्पा करने के साथ अभियान की शुरूआत की जाए। वार्ड में निर्धारित समय तथा स्थान पर शौचालय विहिन परिवारों के आवेदन प्राप्त किए जाए तथा शौचालय निर्माण की प्रक्रिया मौके पर ही शुरू करवायी जाए। नगरीय निकाय स्तर पर प्रथम तीन खुले में शौच से मुक्त वार्डों के पार्षद तथा वार्ड प्रभारी को जिला कलक्टर द्वारा सम्मानित किया जाएगा साथ ही इन वार्डों को विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त राशि भी उपलब्ध करवायी जाएगी।

थीम आधारित स्वच्छता ड्राईव के आधार पर होगी जिले की सफाई

गोयल ने कहा कि जिले में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत थीम आधारित स्वच्छता ड्राईव के आधार पर सफाई की जाएगी। इसमें प्रत्येक पखवाड़े के लिए विशेष कार्य सम्पादित किए जाने का प्रावधान है। जून माह के प्रथम पखवाड़े में पार्कों, पशुघरों तथा वन्य जीव जन्तुओं के आश्रय स्थलों की सफाई की जाएगी। जून माह की 16 से 30 तारीख तक निजी संगठनों एवं कॉर्पोरेट क्षेत्रा पर ध्यान केन्द्रीत किया जाएग। इसके पश्चात एक जुलाई से 15 जुलाई तक हाउसिंग सोसाईटियों एवं 15 जुलाई से 31 जुलाई तक नगरीय निकायों में स्वच्छता ड्राईव अपनायी जाएगी। अगस्त माह में प्रथम पखवाड़ा राष्ट्रीय सेवा योजना तथा नेशनल केडिट कोर एवं द्वितीय पखवाड़ा खेल संघों पर केन्द्रीत होगा। सितम्बर का प्रथम पखवाड़ा पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में शिक्षकों पर केन्द्रीत किया गया है तथा द्वितीय पखवाड़ा पर्यटन स्थलों पर फोकस होगा। उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त नगरीय निकाय थीम बेस्ड ड्राईव के सम्पूर्ण पाक्षिक टाईम टेबल को निकाय भवन में लगाए तथा शहरवासियों के सहयोग से इस अभियान को पूर्ण करें।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 7834556304436799980
item