क्युनेट : समर्थकों ने मुंबई प्रेस क्लब के सामने किया शांतिपूर्ण समर्थन
क्युनेट समर्थकों ने मीडिया में उनकी आवाज सुनाने के लिए और अनुचित उत्पीड़न के खिलाफ गुरप्रीत सिंह आनंद के नेतृत्व में कुछ एजेंडे पर आधारित लोगों द्वारा बनाए जा रहे अनुचित दबाव के खिलाफ आवाज उठाई और जांच करवाने का जोर दिया।
स्वयंभू कार्यकर्ता (जो रिकॉर्ड के अनुसार कुछ भी जनता के लिए अच्छा नहीं योगदान दिया है) - गुरप्रीत सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वयंभू कार्यकर्ता (जिन्होंने रिकॉर्ड के अनुसार जनता के लिए किसी भी अच्छे कार्य में योगदान नहीं दिया है) एवं बॉलीवुड़ से संबन्ध रखते हैं, उन पर क्युनेट संचालन के संबन्ध में आरोप लगाया।
मु्ंबई प्रेस क्लब के सामने किए गए इस प्रदर्शन में क्यूनेट समर्थकों ने अपने हाथों तख्तियां ले रखी थी, जिन पर 'हमारी कहानी सुनी नहीं' 'आई ट्रस्ट क्यूनेट' जेसे स्लोगन लिखे थे, उनके माध्यम से अपनी आत कही। इस दौरान सभी ने अपने मुंह पर टेप लगा रखी थी।