जल्द ही फिल्मी परदे पर दिखेंगी 'डिस्को-डांसर' मिथुन दा की बेटी दिशानी!
मिथुन दा के बेटे मिमोह चक्रवर्ती की फिल्में नहीं चल पाने का मिथुन को खासा मलाल है। मिमोह को बॉलीवुड में ज्यादा फिल्में भी नहीं मिल पाई है। अब खबर है कि मिथुन दा की बेटी दिशानी चक्रवर्ती भी जल्द ही फिल्मी परदे पर नजर आने वाली है और बॉलीवुड में पदार्पण करेंगी।
शायद यही वजह है कि आजकल मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के कई बड़े फंक्शंस और पार्टियों में दिशानी के साथ देखे जा सकते हैं। वहीं दूसरी ओर, दिशानी भी इन दिनों सोशल साइट्स पर भी खूब छाई हुई हैं।
ऑनलाइन सोशल साइट फेसबुक पर मिथुन दा की बेटी दिशानी के फोटोज को काफी पसंद किया जा रहा है। बहरहाल, मिथुन दा के बेटे मिमोह चक्रवर्ती के बाद अब उनकी बेटी दिशानी भी बॉलीवुड में अपनी पहचान कायम करने के लिए खासी बेताब हैं और पूरी तरह से तैयार नजर आने लगी है।