तो आजकल गोवा में इसलिए बिजी है 'मस्त-मस्त' अभिनेत्री रवीना टंडन
41 वर्षीया अभिनेत्री रवीना टंडन के परिवार के सूत्रों के अनुसार शादी हिंदू और ईसार्इ दोनों तरहों की रस्मों के साथ की जाएगी। रवीना की बेटी छाया का दुल्हा गोवा का रहने वाला है। शादी की रस्मों के बीच इससे पहले संगीत समारोह आयोजित किया गया, जिसमे करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए। वहीं मेहंदी की रस्म और चूड़ा सेरेमनी के बाद कैथॉलिक रस्में आयोजित की गई।
And happy moments !!!! ❤️ pic.twitter.com/h77Hr2P0Q0
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) January 25, 2016
गौरतलब है कि रवीना टंडन ने 1990 में सिंगल मदर के रूप में छाया समेत दो बच्चियों को गोद लिया था। रवीना ने फिल्म वितरक अनिल थडानी से शादी की है। दोनों की एक बेटी और एक बेटा है। रवीना का बोल्ड और बिंदास अंदाज फ़िल्मों में भी हिट था और वास्तविक ज़िंदगी में भी। यह उनका बेफ़िक्र अंदाज़ और समाज के प्रति उनकी ज़िम्मेदारी और सोच ही थी, जिसने उन्हें 90 के दशक में अपनी शादी से पहले दो बेटियों को गोद लेने के लिए उत्साहित किया। रवीना अब भले ही फिल्मों में कम ही नजर आती है, लेकिन टीवी चैनल्स और सोशल मीडिया पर वह ख़ासी एक्टिव बनी रहती हैं।