सनी लियोन ने दी युवाओं सिगरेट नहीं पीने की नसीहत

Sunny Leone, sunny leone in advertisment, 11 Minutes Advertising, सनी लियोन, दीपक डोबरियाल, 11 मिनट्स विज्ञापन
मुंबई। कभी पोर्न स्टार रह चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन ने युवाओं को नसीहत देते हुए कहा है कि, वे सिगरेट से दूर रहे। सनी ने अपने एक संदेश में कहा कि जिन्हें धूम्रपान की लत नहीं है, वे सिगरेट को हाथ भी न लगाएं और इससे दूर ही रहने का प्रयास करें।

गौरतलब है कि सनी लिओन 'तनु वेड्स मनु' के कलाकार दीपक डोबरियाल के साथ एक धूम्रपान विरोधी विज्ञापन में नजर आएंगी। विज्ञापन के लांच अवसर पर मौजूद सनी लिओन ने कहा कि युवाओं के लिए मैं कहना चाहूंगी कि अगर आपने धूम्रपान करना शुरू नहीं किया है, तो सिगरेट को हाथ न लगाएं। क्योंकि यह लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए सही नहीं है।"

सनी ने आगे कहा, "धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। मेरे पिता की मौत सिगरेट के कारण हुए कैंसर से हुई थी।"

विज्ञापन '11 मिनट्स' का निर्देशन 'हवाईजादा' के निर्देशक विभु पुरी ने किया है और इसमें आलोकनाथ भी हैं। सनी ने पहली बार धूम्रपान के अनुभव के बारे में बताया, "वह बकवास और बेकार था। यह लत मेरे लिए नहीं थी।"

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

feature 26926525609728890
item