जेडीए की 12 आवासीय योजनाओं में निकली 2204 भूखण्डों की लाॅटरी, देखें सूची
लाॅटरी में सफल हुए आवेदकों की सूची जेडीए की वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा दी गई है। लाॅटरी के दौरान जेडीए के निदेशक वित्त, विशेषाधिकारी (आरएम), सिस्टम एनालिस्ट, संबंधित उपायुक्त एवं बड़ी संख्या में आवेदक भी उपस्थित थे।
अवैध निर्माण ध्वस्त
जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा सोमवार को कार्यवाही करते हुए जोन-10 एवं 16 में चार स्थानों पर अवैध निर्माणों को जेसीबी से ध्वस्त करवाया गया। उप नियंत्रक प्रवर्तन ने बताया कि जोन-10 में हरि विहार प्लाट नं. 8 एवं 9 लूनियावास में प्लाट के पीछे अवैध रूप से बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कर वायर फेन्सिंग लगा रहे थे, जिसे जेसीबी से हटवाया गया तथा आगरा रोड, आनंद सिटी में मेन रोड पर बेसमेंट पर पिल्लर खड़े कर दुकान का निर्माण किया जा रहा था, जिसे भी जेसीबी से ध्वस्त करवाया गया।उन्होंने बताया कि जोन-16 में राधा कृष्ण विहार के प्लाट नं. 114, 114ए, 115, 115ए, 116 एवं 116ए में सेटबैक वाईलेशन के अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त करवाया गया तथा पृथ्वीराज नगर योजना में विनायक विहार की रोड सीमा पर बन रही निर्माणधीन 5 दुकानों को ध्वस्त करवाया गया।