धार्मिक हिंसा की घटनाओं को रोकने में नाकाम रहा भारतीय प्रशासन : रिपोर्ट

Amnesty International, एमनेस्टी इंटरनेशनल, भारत, असहिष्णुता, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था, international human rights organization, ध्रुवीकरण
नई दिल्ली। मानवाधिकारों पर केंद्रित लंदन स्थित गैर सरकारी संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में भारत में बढ़ती असहिष्णुता की निंदा करते हुए कहा कि भारत का प्रशासन धार्मिक हिंसा की कई घटनाओं को रोकने में नाकाम रहा और कई बार ध्रुवीकरण वाले भाषणों के जरिए तनाव में योगदान दिया गया है।

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था ने वर्ष 2015-16 के लिए जारी अपनी रिपोर्ट में विश्वभर में हो रहे स्वतंत्रता के हनन और कई सरकारों द्वारा अंतरराष्ट्रीय कानून को मनमाने ढंग से तोड़ने के खिलाफ चेतावनी दी। इसमें भारत में मुख्य स्वतंत्रताओं पर तीव्र कार्रवाई शामिल है। भारत के संदर्भ में रिपोर्ट में कहा गया, कितने ही कलाकारों, लेखकों और वैज्ञानिकों ने बढ़ते असहिष्णुता के माहौल के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय सम्मान लौटा दिए।

रिपोर्ट में कहा गया, सरकारी नीतियों के आलोचक नागरिक समाज संगठनों पर प्रशासन ने कार्रवाई की और विदेश से मिलने वाले धन पर प्रतिबंध बढ़ा दिए। धार्मिक तनाव बढ़ गए और लिंग एवं जाति आधारित भेदभाव और हिंसा व्यापक स्तर पर मौजूद रही। सेंसरशिप और कटटरपंथी हिंदू संगठनों की ओर से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमले बढ़े।

एमनेस्टी इंडिया के कार्यकारी निदेशक आकार पटेल ने कहा, वर्ष 2015 में, भारत ने मानवाधिकारों पर कई आघात होते देखे। सरकार ने नागरिक समाज संगठनों पर प्रतिबंधों को तीव्र कर दिया। पटेल ने कहा, यहां अच्छी बात यह है कि अधिकारों के हनन का विरोध हो रहा है।

धार्मिक असहिष्णुता की घटनाओं को लेकर फैला रोष, इंटरनेट पर अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ दमनकारी कानून को उच्चतम न्यायालय के फैसले द्वारा रदद किया जाना, भूमि अधिग्रहण कानून के अतार्किक सुधारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन- इनसे यह उम्मीद जागती है कि वर्ष 2016 भारत में मानवाधिकारों के लिए एक बेहतर वर्ष हो सकता है।

एमनेस्टी ने धार्मिक हिंसा की कई घटनाओं को रोक पाने में विफल रहने और कई बार ध्रुवीकरण कराने वाले भाषणों के जरिए तनाव में योगदान देने और जाति आधारित भेदभाव एवं हिंसा बनी रहने के लिए भारतीय प्रशासन की आलोचना की।

रिपोर्ट में कहा गया, निचले सदन की ओर से अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार रोकथाम) कानून में संशोधन पारित किए जाने से कुछ प्रगति हुई। इसके जरिए नए अपराधों को रेखांकित किया गया और इनकी सुनवाई के लिए विशेष अदालतों की जरूरत की बात कही गई और पीडि़तों एवं गवाहों को सुरक्षा देना सुनिश्चित किया गया।

महिलाओं के खिलाफ हिंसा के संदर्भ में रिपोर्ट में कहा गया, हालांकि वर्ष 2014 में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के 3,22,000 मामले दर्ज हुए, जिनमें से 37 हजार मामले बलात्कार के थे। फिर भी पुलिस अधिकारियों और भारतीय प्रशासन की ओर से लांछनों और भेदभाव के जरिए महिलाओं को यौन हिंसा की शिकायत दर्ज कराने से रोका जाता रहा। अधिकतर राज्यों में अब भी महिलाओं के खिलाफ हिंसा से निपटने के लिए पुलिस के लिए मानक प्रक्रियाओं का अभाव है।

रिपोर्ट में सरकार के आलोचक गैर सरकारी संगठनों को दबाने के लिए अपनाए जा रहे प्रतिबंधात्मक विदेशी वित्त पोषण नियमों की ओर भी इशारा किया गया। रिपोर्ट में कहा गया, सकारात्मक स्तर पर देखा जाए तो, उच्चतम न्यायालय ने प्रताड़ना और अन्य उल्लंघनों को रोकने के लिए सभी जेलों में सीसीटीवी लगवाए।

वहीं सरकार ने कहा कि वह प्रताड़ना को अपराध करार देने के लिए दंड संहिता में संशोधन का विचार कर रही है। एक अन्य सकारात्मक बदलाव के रूप में रिपोर्ट में पूर्वोत्तर भारत में सरकार और प्रभावशाली सशस्त्र समूह नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल आॠफ नगालैंड (आइजक-मुइवा) के बीच हुए ऐतिहासिक शांति समक्षौते की सराहना की गई।

First Published on Wednesday, February 24, 2016 at 5:21 PM

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

दिल्ली में सरकार : आप की बैठक जारी, कुछ ही देर में होगा ऐलान

नई दिल्ली। दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर उबरे संकट का अब हल निकलने वाला है। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने सरकार बनाने के संकेत दिये हैं। दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर जनता से ली ...

हिंदुस्तान की सरहद पर चीन की फिर घुसपैठ

नई दिल्ली। ड्रैगन ने एक बार फिर हिंदुस्तान की सरहद का उल्लंघन किया है। पिछले हफ्ते लद्दाख के चेपजी में चीनी सैनिकों ने टेंट लगाए। सूत्रों के मुताबिक चीन के करीब 20 सैनिक गत सप्ताह वास्तविक नियंत्रण...

संकल्प रैली में नीतीश कुमार पर फैंकी चप्पल

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उस समय पर एक असहज स्थिति का सामना करना पड़ गया, जब बेगूसराय में एक कार्यक्रम के दौरान उनकी ओर चप्पल फेंकी गई। हालांकि चप्पल नीतीश को नहीं लगी। घटना ...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item