जे.एल.एन चिकित्सालय में होगा यूरोलोजी शिविर का आयोजन

अजमेर। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में आगामी 12 से 18 फरवरी तक 21वां यूरोलोजी शिविर आयोजित किया जाएगा। परम श्रद्धेय स्वामी हिरदारामजी एवं श...

अजमेर। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में आगामी 12 से 18 फरवरी तक 21वां यूरोलोजी शिविर आयोजित किया जाएगा। परम श्रद्धेय स्वामी हिरदारामजी एवं श्रद्धेय सिद्ध भाउ जी की प्रेरणा एवं जीव सेवा समिति अजमेर के सहयोग से आयोजित होने वाले इस यूरोलोजी शिविर में अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध यूरोलोजिस्ट डाॅ. राजू थाॅमस व स्थानीय यूरोलोजिस्ट डाॅ. रोहित अजमेरा एवं डाॅ. सुनील गोखरू रोगियों के आॅपरेशन करेंगे। शिविर के आयोजन में हाॅगकाॅग के अप्रवासी भारतीय श्री के.एच. लखानी के द्वारा भी सहयोग दिया जा रहा है।

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल बोर्ड, अजमेर के प्रधानाचार्य एवं नियंत्राक की अध्यक्षता में इस शिविर को सफल बनाने हेतु चिकित्सालय के विभागाध्यक्षों के साथ एक बैठक बुलायी गई। इस बैठक में चिकित्सालय के कार्यवाहक अधीक्षक डाॅ.सी.के.मीणा, डाॅ. रोहित अजमेरा- यूरोलोजी, डाॅ. रश्मि शर्मा-पैथोलोजी, डाॅ. सरला महावर-बायोकेमेस्ट्री डाॅ. गीता परिहार-माइक्रोबायोलोजी, डाॅ. रीना माथुर रेडियोलोजी, सर्जरी डाॅ. एच.सी.बडजात्या-मेडिसिन, डाॅ. वीना माथुर-एनेस्थिीसिया आदि विभागों के विभागाध्यक्ष,प्रतिनिधि, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी लाईफ लाईन स्टोर, केन्दीय भंडार, ब्लड बैंक, वर्कशाॅप एवं डाॅ. लक्ष्मण हरचंदानी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नर्सिंग अधीक्षक शिरीन होप, सार्वजनिक निर्माण विभाग, विद्युत एवं सिविल के सहायक अभियंता, जीव सेवा समिति के सचिव जगदीश वच्छानी एवं अन्य उपस्थित रहे।

कार्यवाहक चिकित्सालय अधीक्षक डाॅ. सी.के.मीणा ने बताया कि रोगियों का चयन चिकित्सालय के यूरोलोजी विभाग में आरम्भ कर दिया है इसके अलावा शिविर के लिए विशेष तौर पर एक दिन का आउटडोर 12 फरवरी को रखा गया है। जिसमें प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चिकित्सालय के यूरोलोजी विभाग में डाॅ. रोहित अजमेरा एवं डाॅ. सुनील गोखरू प्रारंभिक जांच कर आॅपरेशन योग्य रोगियों को भर्ती करेंगे। इन सभी भर्ती रोगियों के खून व पेशाब की जांच के अलावा एक्सरे,सोनोग्राफी, ई.सी.जी. व अन्य सभी  जांचे निशुल्क की जाएगी। रोगियों के आॅपरेशन 15 फरवरी से 18 फरवरी तक अमेरिका के सुप्रसिद्ध यूरोलोजिस्ट डाॅ. राजू थाॅमस तथा जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के डाॅ. रोहित अजमेरा व डाॅ. सुनील गोखरू करेंगे।

जीव सेवा समिति के सचिव जगदीश वच्छानी ने बताया कि उन्होंने बताया कि सभी बीपीएल कार्डधारियों, वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग तथा पेंशनर्स आदि से आग्रह किया है कि वे अपने साथ उचित दस्तावेज तथा डायरी साथ लावें जिससे कि उन्हें सभी सुविधाए निशुल्क उपलब्ध करायी जा सके। शिविर में पहले आए पहले पाए के आधार पर अधिकतम 80 रोगियों के आॅपरेशन किए जाएंगे।

विगत 18 वर्ष से लगातार यूरोलोजी शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य ग्रामीण अंचल के जरूरतमंद रोगियों को लाभान्वित किया जाना है। शिविर  के दौरान भर्ती रोगियों के आवास, भोजन, दवा, जांच एवं आॅपरेशन की निशुल्क व्यवस्था की गई है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 8371226489376563359
item