68वीं पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी को पीएम मोदी ने किया शत् शत् नमन

Narendra Modi, Mahatma Gandhi, narendra modi mahatma gandhi statue, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नाथूराम गोड्से
नई दिल्ली। देश को स्वतंत्रता दिलाने में अहम भागीदारी निभाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 68वीं पुण्यतिथि पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित  की है। मोदी में माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा की ' पूज्य बापू की पुण्यतिथि पर उनको शत् शत् नमन।'

साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि 'हमें अपने उन शहीदों के आदर्शों को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए, जिन्होंने इस राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।'
गौरतलब है कि 1948 में आज ही के दिन महात्मा गांधी की नाथूराम गोड्से ने हत्या कर दी थी। वे बिड़ला हाऊस से एक प्रार्थना-सभा में शामिल होने के लिए निकले ही थे। इसके अतिरिक्त शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को बिट्रिश सरकार ने आज ही के दिन जेल में फांसी पर चढ़ाया था। इसलिए इस दिन को शहीद-दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 5400023474812687254
item