विरासत के जश्न पर बॉयफ्रेंड टेलर किन्नी से इटली के गांव में शादी करेंगी लेडी गागा
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/01/lady-gaga-want-to-marry-with-boyfriend-taylor-kinney-in-a-village-of-italy.html
अमेरिकन सिंगर, सांगराइटर और पॉप स्टार लेडी गागा यूं तो अक्सर अपनी अजीबो-गरीब ड्रेसेस या फिर किसी और वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन अब उनके बारे में ये खबर आ रही है कि वह बॉयफ्रेंड टेलर किन्नी के साथ अपना विवाह इटली के किसी गांव में करना चाहती हैं।
बताया जाता है कि अपनी ‘विरासत’ को ध्यान में रख कर गागा इटली में शादी करने की इच्छुक हैं। न्यूयार्क पोस्ट की खबर के मुताबिक, ‘टिल इट हैप्पन्स टू यू’ की 29 वर्षीय गायिका के बारे में खबर है कि वह अपनी ‘विरासत’ को ध्यान में रख कर यूरोपीय देश में शादी करेंगी। लेकिन शादी का यह समारोह निजी होगा।
वहीं एक सूत्र के मुताबिक वह अपनी विरासत का जश्न मनाना चाहती हैं, जिस मौके पर वह अपने बॉयफ्रेंड टेलर किन्नी के साथ इटली के ग्रामीण इलाके में शादी करेंगी। बताया भी जा रहा है है कि लेडी गागा और टेलर किन्नी की यह शादी भव्य और इतालवी तरीके से शादी होगी।
बताया जाता है कि अपनी ‘विरासत’ को ध्यान में रख कर गागा इटली में शादी करने की इच्छुक हैं। न्यूयार्क पोस्ट की खबर के मुताबिक, ‘टिल इट हैप्पन्स टू यू’ की 29 वर्षीय गायिका के बारे में खबर है कि वह अपनी ‘विरासत’ को ध्यान में रख कर यूरोपीय देश में शादी करेंगी। लेकिन शादी का यह समारोह निजी होगा।
वहीं एक सूत्र के मुताबिक वह अपनी विरासत का जश्न मनाना चाहती हैं, जिस मौके पर वह अपने बॉयफ्रेंड टेलर किन्नी के साथ इटली के ग्रामीण इलाके में शादी करेंगी। बताया भी जा रहा है है कि लेडी गागा और टेलर किन्नी की यह शादी भव्य और इतालवी तरीके से शादी होगी।