अब जेड श्रेणी की सुरक्षा में रहेंगे बाबा रामदेव

नई दिल्ली। 2012 के अंदर विदेशों में जमा कालेधन को वापस लाने तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने वाले योगगुरू बाबा रामेदव अब जेड श्रेणी क...

नई दिल्ली। 2012 के अंदर विदेशों में जमा कालेधन को वापस लाने तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने वाले योगगुरू बाबा रामेदव अब जेड श्रेणी की सुरक्षा में रहेंगे। गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार जेड सुरक्षा श्रेणी में योग गुरू को 22 गार्ड और एक एस्कार्ट कार उपलब्ध कराई जाएगी।

रामदेव ने कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ 2012 में आंदोलन किया था, जिसमे उन्होंने रामलीला मैदान में विशाल जनसभा की थी और पुलिस के निर्देशों के अनुरूप वहां से नहीं हटने पर उन्हें बाद में गिरफ्तार भी किया गया था।

उल्लेखनीय है कि रामेदव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रशंसक रहे हैं और इस महीने के शुरू में उन्होंने यहां मोदी से मुलाकात की थी। मोदी सरकार ने चुनाव से पहले विदेशों में जमा कालेधन को वापस लाने को मुद्दा बनाया था और बाबा रामदेव ने भी कहा था कि यदि सत्ता में आने पर मोदी सरकार इस वादे को पूरा करती है तो वह उसका समर्थन करेंगे।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 2771284964870323563
item