नहीं रहे यूएनआई के पूर्व मुख्य समाचार संपादक नरेश कुमार
नई दिल्ली। समाचार एजेंसी यूनीवार्ता के पूर्व मुख्य समाचार संपादक नरेश कुमार सिंह का रविवार देर रात निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे, उनका आज ...
उल्लेखनीय है कि सिंह यूएनआई की शुरूआत में ही इससे जुड गए थे और वर्ष 2011 में मुख्य समाचार संपादक के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे। इससे पहले उन्होंने भारती तथा कुछ अन्य पत्र पत्रिकाओं में भी कार्य किया था। ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुडे सिंह की कृषि मामलों पर विशेष पकड़ थी और विभिन्न पत्रिकाओं में इससे संबंधित विषयों पर उनके लेख प्रकाशित होते रहे।