महज अफवाह साबित हुई फ्लाइट में बम होने की खबर

Jet Airways, Jet Airways flight, जेट एयरवेज, फ्लाइट में बम की खबर, जेट एयरवेज की फ्लाइट 9W 260
नई दिल्ली। दिल्ली से नेपाल के काठमांडू में जा रही जेट एयरवेज की एक फ्लाइट में बम होने की खबर उस वक्त महज अफवाह साबित हुई जब विमान में जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी विमान में से किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हो पाई। फिलहाल जांच एजेंसियों ने फ्लाइट में बम होने की सूचना देने वाले शख्स की तलाश शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि दिल्ली से काठमांडू जाने वाली जेट एयरवेज की फ्लाइट 9W 260 में बम की खबर मिलने के बाद उसे रोक दिया गया था और किसी भी अनहोनी की आशंका के चलते विमान में सवार 104 यात्रियों और 7 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकालने के बाद बम निरोधक दस्ते ने जांच शुरू कर दी थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि किसी ने कॉल करके सूचना दी थी कि दिल्ली से काठमांडू जा रहे जेट एयरवेज के विमान में सीट के नीचे एक बॉक्स है। इसके साथ ही कॉल करने वाले व्यक्ति ने 'हैप्पी रिपब्लिक डे' भी कहा था।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 4051070604185462676
item