महज अफवाह साबित हुई फ्लाइट में बम होने की खबर
गौरतलब है कि दिल्ली से काठमांडू जाने वाली जेट एयरवेज की फ्लाइट 9W 260 में बम की खबर मिलने के बाद उसे रोक दिया गया था और किसी भी अनहोनी की आशंका के चलते विमान में सवार 104 यात्रियों और 7 क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकालने के बाद बम निरोधक दस्ते ने जांच शुरू कर दी थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि किसी ने कॉल करके सूचना दी थी कि दिल्ली से काठमांडू जा रहे जेट एयरवेज के विमान में सीट के नीचे एक बॉक्स है। इसके साथ ही कॉल करने वाले व्यक्ति ने 'हैप्पी रिपब्लिक डे' भी कहा था।