जयपुर रेलवे स्टेशन पर अगले सप्ताह से मिलेगा फ्री वाई फाई!

Free WiFi, Jaipur, Free Internet, Railway Station, RailTel, Google
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में रेलवे स्टेशन पर संभवतया अगले सप्ताह से मुफ्त वाई फाई की सेवाएं शुरू की जा सकती है। इस प्रोजेक्ट के लिए गूगल इंडियन रेलवे की टेलिकॉम कंपनी 'रेलटेल' साथ काम कर रहा है। इसके लिए भारतीय रेल की टेलिकॉम इकाई 'रेलटेल' ने तैयारी पूरी कर ली है।

गौरतलब है कि जयपुर के अतिरिक्त रेलटेल के साथ मिलकर गूगल नौ और स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सेवा शुरू करने जा रहा है। इसके साथ ही इस अभियान में 10 स्टेशन लिए जा चुके हैं। देश के दस रेलवे स्टेशनों पर हाईस्पीड इंटरनेट सेवा शुरू किए जाने से तकरीबन 15 लाख लोग इसका फायदा उठा सकेंगे।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, इस रविवार को भुवनेश्वर में आधिकारिक तौर पर यह सुविधा शुरू हो जाएगी। अगले हफ्ते यह सुविधा जयपुर, उज्जैन और इलाहाबाद में शुरू होगी। रेलटेल के ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क पर आधारित रेलवायर की यह सेवा सबसे पहले मुंबई सेंट्रल पर शुरू हुई थी, जो बाद में पुणे, भुवनेश्वर, भोपाल, रांची, रायपुर, विजयवाड़ा, काचेगुड़ा (हैदराबाद), एर्नाकुलम जंक्शन (कोच्चि) और विशाखापत्तनम में आज से शुरू की गई है।

स्मार्ट फोन और आईपैड या टैबलेट के माध्यम से करीब आधे घंटे तक मुफ्त इंटरनेट सेवा का आनंद लिया जा सकता है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु शीघ्र ही इसका औपचारिक रूप से उद्घाटन करेंगे। इन स्टेशनों पर कम से कम 15 यात्री इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। रेलवे की योजना देश के‘ए’और‘ए1’श्रेणी के 407 स्टेशनों पर हाईस्पीड वाई-फाई इंटरनेट सेवा शुरू करने की है। वर्ष 2016 में सौ स्टेशनों में इस सेवा को शुरू कर दिया जाएगा।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Technology 6590431153135144885
item