जिला कलक्टर ने किया मतदाता प्रदर्शनी का उद्घाटन
अजमेर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक ने रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छठी मतदाता दिवस प्रदर्शनी का उद्घ...
प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह के अवसर पर मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्हन प्रदान किए गए। जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में नीरज वैष्णव प्रथम, सुनिल शर्मा द्वितीय तथा रामेश्वर रेबारी तृतीय रहे। इसीप्रकार राजकीय सावित्री उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुई चित्राकला प्रतियोगिता के लिए अस्मिता शर्मा तथा विश्राम माली को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार चौहान, जिला रसद अधिकारी सुरेश सिंधी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।