27 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन

अजमेर। परिवहन विभाग द्वारा आयोजित 27 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह जिला रसद अधिकारी सुरेश सिंधी की अध्यक्षता में रविवार को सूचना ...

अजमेर। परिवहन विभाग द्वारा आयोजित 27 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह जिला रसद अधिकारी सुरेश सिंधी की अध्यक्षता में रविवार को सूचना केन्द्र में सम्पन्न हुआ। सिंधी ने अपने सम्बोधन में कहा कि अभिभावकों को इस बात पर खुशी नहीं खेद होना चाहिए कि दस वर्ष का बच्चा मोटर साईकिल पर तीन सवारी बैठाकर लाल बत्ती पर बिना रूके निकाल लेता है। अभिभावकों को अपनी जिम्मेदारी समझकर बच्चों में नियम पालन की आदत विकसित करनी चाहिए। लोक परिवहन की बस का चालक नियम विरूद्ध स्टंटनुमा कृत्य करे तो उसे रोकने का उत्तरदायित्व सवारियों का है। नियम तोडने पर टोकने से जन जागृति आएगी और जान बचेगी।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि अपर परिवहन आयुक्त भंवर लाल वर्मा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिवर्ष घायल होने तथा मृतकों का आंकड़ा भयावह है सब मिलकर ही दुर्घटना रहित सड़क परिवहन का निर्माण कर सकते है। हैलमेट, सीटबैल्ट का उपयोग तथा वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात नहीं करना सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक है न कि चालान से बचने के लिए।  चालक पर स्वयं, सवारियों तथा अन्य वाहन चालकों की सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी होती है जिसे नियम पूर्वक निभाना चाहिए। दुर्घटनाएं जन हानि और राष्ट्रीय सम्पति को नुकसान पहुंचाती है यातायात नियमों का पालन करके इनसे बचा जा सकता है।

उप पुलिस अधीक्षक यातायात अदिति कांवट ने अजमेर में हैलमेट के प्रति जागरूकता पैदा होने की बात कही और खुशी जतायी की इस बार बिना हैलमेट वाले वाहन चालकों के चालान अपेक्षाकृत कम हुए है। अजयमेरू रोड सेफ्टी क्लब के शरद गोयल ने सड़क सुरक्षा को एक सतत प्रक्रिया बताया। मीडिया कर्मी नेमीचंद तम्बोली ने कहा कि हेलमेट दुविधादायक नही जीवनदायक है।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल एक सप्ताह के लिए नही है यह एक दैनिक आवश्यकता है । दुर्घटनाओं में कमी आने पर ही सप्ताह का आयोजन सार्थक होगा। उन्होंने कहा कि नये ड्राइविंग लाईसेंस तथा नवीनीकरण के लिए आने वाले वाहन चालकों को डोक्यूमेन्टी फिल्म और यातायात दिशा निर्देश पुस्तिका का अवलोकन अनिवार्य किया गया है। ड्राईविंग लाईसेंस आॅनलाइन प्रार्थनापत्रा से ट्राईल के बाद ही बन रहे है।

समापन समारोह में सप्ताह के दौरान आयोजित नुक्कड नाटक के कलाकारों तथा विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी प्रकाश टहलवानी, ओटो यूनियन के अध्यक्ष करण सिंह, इनाया फाउन्डेशन की मनीषा टांक भी उपस्थित थी।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 1702447519049006208
item