सिलिकॉन वैली में प्रधानमंत्री मोदी के सामने परफॉर्मेंस को लेकर रोमांचित कैलाश खेर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपने परफॉर्मेंस को लेकर कैलाश खेर बेहद खुश और उत्साहित है। कैलाश खेर ने सैन फ्रांसिस्को से सीधी बातचीत में बताया कि, 'मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि मैं अपने प्रिय प्रधानमंत्री के समक्ष 27 सितम्बर को सिलिकॉन वैली में अपने बैंड के साथ प्रस्तुति देने जा रहा हूं और मैं मोदी जी से भी गुज़ारिश करूंगा कि वो खुद भी मेरे साथ किसी गीत की कम से कम एक लाइन मेरे साथ में गुनगुनायें।
कैलाश खेर ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने ऑफिशियल अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, "Bye Mumbai See you soon, Dil Jeetna h Silicon Valley walo ka.Bless us #Kailasa is going to win hearts of millions In this Show. Love to all."
Bye Mumbai See you soon, Dil Jeetna h Silicon Valley walo ka.Bless us #Kailasa is going to win hearts of millions In this Show. Love to all
— Kailash Kher (@Kailashkher) September 24, 2015
गौरतलब है कि 26 सितम्बर को लंच के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कैलाश खेर की मुलाक़ात भी होगी। इससे पहले भी कैलाश खेर को पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान के दौरान नामांकित किया था।