सिलिकॉन वैली में प्रधानमंत्री मोदी के सामने परफॉर्मेंस को लेकर रोमांचित कैलाश खेर

Kailash Kher, Narendra Modi, live in conert, kailash kher in Silicon Valley, सिलिकॉन वैली, प्रधानमंत्री मोदी, कैलाश खेर
मुंबई। अपनी मखमली आवाज और सूफियाना कलामों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देने वाले लोकप्रिय गायक कैलाश खेर की आवाज़ हर किसी श्रोता के दिलों की धड़कने बढ़ा देती है। शायद हमारे प्रधानमंत्री भी उनकी आवाज़ के मुरीद हैं, तभी वो कैलाश खेर को अपने हर कार्यक्रम मे जोड़ लेते हैं। अभी कैलाश खेर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिये अमेरिका की सिलिकॉन वैली में अपने बैंड 'कैलासा' के साथ परफॉर्म करेगें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपने परफॉर्मेंस को लेकर कैलाश खेर बेहद खुश और उत्साहित है। कैलाश खेर ने सैन फ्रांसिस्को से सीधी बातचीत में बताया कि, 'मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि मैं अपने प्रिय प्रधानमंत्री के समक्ष 27 सितम्बर को सिलिकॉन वैली में अपने बैंड के साथ प्रस्तुति देने जा रहा हूं  और मैं मोदी जी से भी गुज़ारिश करूंगा कि वो खुद भी मेरे साथ किसी गीत की कम से कम एक लाइन मेरे साथ में गुनगुनायें।

कैलाश खेर ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने ऑफिशियल अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, "Bye Mumbai See you soon, Dil Jeetna h Silicon Valley walo ka.Bless us #Kailasa is going to win hearts of millions In this Show. Love to all."
गौरतलब है कि 26 सितम्बर को लंच के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कैलाश खेर की मुलाक़ात भी होगी। इससे पहले भी कैलाश खेर को पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान के दौरान नामांकित किया था।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

feature 6376906784501125692
item