कीमोथैरेपी के दर्द से निजात दिलाने में मददगार साबित होगा आरयू प्रोफेसर का शोध
दरअसल, राजस्थान विश्वविद्यालय सेंटर ऑफ कनवर्जिंग टेक्नोलॉजी में कैंसर मरीजों को दी जाने वाली कीमोथैरेपी से होने वाले दर्द से निजात दिलाने के लिए रिसर्च चल रहा है। अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही कीमोथैरेपी की जगह नेनो तकनीक ले लेगी, जिस पर राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर केवीआर राव रिसर्च कर रहै हैं। राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर केवीआर राव इस शोध पर 13 साल से काम कर रहे हैं।
अमेरिका के लेजर एवम बायोफोटोनिक्स सेन्टर के डायरेक्टर डॉक्टर रविन्द्र कुमार पाण्डे की अध्यक्षता में बनी 90 सदस्यीय कमेटी नैनो तकनीक पर कार्य कर रही है, जिसके द्वारा कैंसर पीडि़त मरीज के प्रभावित हिस्से में नैनो कणों को लेजर तकनीक से इंजेक्ट करने पर शोध चल रहा है।