कीमोथैरेपी के दर्द से निजात दिलाने में मददगार साबित होगा आरयू प्रोफेसर का शोध

Chemotherapy, कीमोथैरेपी, RU, Rajasthan University, कीमोथेरपी का दर्द, राजस्थान विश्वविद्यालय, प्रोफेसर केवीआर राव
जयपुर। कैंसर में कीमोथैरेपी के दर्द से परेशान रहने वाले रोगियों के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है, क्योंकि जल्द ही अब एक ऐसी तकनीक आने वाली है, जिससे कैंसर रोगियों को कीमोथैरेपी से होने वाले दर्द से निजात मिल सकेगी।

दरअसल, राजस्थान विश्वविद्यालय सेंटर ऑफ कनवर्जिंग टेक्नोलॉजी में कैंसर मरीजों को दी जाने वाली कीमोथैरेपी से होने वाले दर्द से निजात दिलाने के लिए रिसर्च चल रहा है। अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही कीमोथैरेपी की जगह नेनो तकनीक ले लेगी, जिस पर राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर केवीआर राव रिसर्च कर रहै हैं। राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर केवीआर राव इस शोध पर 13 साल से काम कर रहे हैं।

अमेरिका के लेजर एवम बायोफोटोनिक्स सेन्टर के डायरेक्टर डॉक्टर रविन्द्र कुमार पाण्डे की अध्यक्षता में बनी 90 सदस्यीय कमेटी नैनो तकनीक पर कार्य कर रही है, जिसके द्वारा कैंसर पीडि़त मरीज के प्रभावित हिस्से में नैनो कणों को लेजर तकनीक से इंजेक्ट करने पर शोध चल रहा है।

चूहों के बाद अब इंसानों पर होगा प्रयोग

प्रारंभिक चरणों में इस तकनीक को चूहों पर आजमाया जा चुका है, जिसमें कमेटी का सफलता हासिल हुई है। इस तकनीक को चूहों के बाद अब इंसानों पर आजमाया जाएगा, जिसमें सफलता मिलने के बाद इसे प्रायोगिक तौर पर भी परखा जाएगा। कमेटी के सदस्य और राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर केवीआर राव के मुताबिक यह शोध कार्य अपने आखिरी चरण में है, जिसके बाद यह तकनीक सभी मरीजों के लिए उपलब्ध हो सकेगी।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Health 3602271617414717995
item