सभी के सहयोग से अपने दायित्वों को अंजाम देंगे : शर्मा
शर्मा सोमवार को विभागीय समिति द्वारा किए गए स्वागत समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की जो भी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा। विभागीय समिति के पूर्व अध्यक्ष करण सिंह एवं प्रदेश प्रतिनिधि हनुमान सिंह चौहान ने कहा कि शर्मा के पदभार ग्रहण करने के साथ ही विभाग की विभिन्न गतिविधियों में तेजी आएगी।
ए.पी.आर.ओ. भानु प्रताप सिंह गुर्जर एवं संतोष प्रजापति ने सम्बोधित करते हुए विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा उन्हें पूरा सहयोग दिया जाएगा और विभाग की गरीमा को और पहचान को बनाए रखने में कोई कमी नही छोड़ेगे।
समारोह में लक्ष्मण पोपटानी, कुणाल राजोरिया, शशी चतुर्वेदी सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे। इससे पूर्व सभी कर्मचारियों ने शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि शर्मा सिरोही, राजसमंद एवं उदयपुर में सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी के पद पर सेवाएं दे चुके है। वर्तमान में अजमेर डिस्काॅम का कार्य भी देख रहे है।