अजमेर में सिंधी समाज ने किया कृपलानी का स्वागत

अजमेर। राजस्थान सरकार में स्वायत शासन एवं नगरीय विकास मंत्री श्रीचन्द कृपलानी के मंत्री बनने के बाद पहली बार अजमेर आने पर समाज के संत महात्माओं के आशीर्वाद से सिंधी समाज की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर कृपलानी ने कहा कि समाज के सभी संतो महात्माओं से आशीर्वाद मांगकर राज्य में अच्छा कार्य की प्रेरणा ले सकूं। अजमेर स्मार्ट सिटी सबके सहयोग से बनेगी, जिसमें हमें मिलकर सहभागिकता निभानी है। उन्होंने राष्ट्र रक्षा में बलिदान हुये सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन के स्मारक को प्रेरणा केन्द्र बताया।

स्वागत समारोह में ईश्वर मनोहर उदासिन आश्रम के महंत स्वरूपदास, स्वामी वसंतराम दरबार के सांई ओमलाल, निर्मलधाम के स्वामी आतमदास, जतोई दरबार के भाई फतनदास, प्रेमप्रकाश आश्रम के दादा नारायणदास ने आर्शीवचन प्रकट किये। अतिरिक्त जिला कलेक्टर किशोर कुमार, राजस्व मण्डल के उप रजिस्ट्रार सुरेश सिंधी, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, उप-सभापति सम्पत सांखला, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष अरविंद यादव, पूर्व अध्यक्ष धर्मेश जैन भी उपस्थित थे। स्वागत भाषण नरेन शाहणी भगत व आभार कंवलप्रकाश किशनानी ने किया। संचालन महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वामी हृदयाराम, इष्टदेव झूलेलाल व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

स्वागत समारोह में नवलराय बच्चाणी पूर्व विधायक, हरी चन्दनानी महामंत्री सिंधी समाज महासमिति, लक्ष्मण कोटवाणी, जगदीश वच्छाणी सचिव जीव सेवा समिति, भगवान कलवाणी अध्यक्ष अजय नगर सिन्धी समाज, मोहन तुलसयाणी अध्यक्ष भारतीय सिन्धु सभा, प्रकाश जेठरा झूलेलाल मंदिर चौरसियावास रोड़, मोती जेठानी अध्यक्ष मदार गेट व्यापार संघ, खेमचन्द नारवाणी ईच्छापूर्ण झूलेलाल मंदिर, जोधा टेकचन्दानी अध्यक्ष दरगाह बाजार धानमंडी व्यापारिक संगठन, रमेश टिलवानी सिन्धु संगम संस्था, जयकिशन लख्याणी अध्यक्ष सिन्धु समिति, राधाकिशन आहूजा अध्यक्ष पूज्य सिन्धी पंचायत पंचशील नगर, के.जे. ज्ञानी सेवादारी हालाणी दरबार, अशोक तेजवानी एडवोकेट, महेश सावलानी एडवोकेट, मनोज आहूजा एडवोकेट बांदनवाड़ा, हरीश गिदवानी समाजसेवी, भवानी शंकर थदानी, तुलसी सोनी, कमल शाहणी डॉ. बलराम बच्चाणी, शंकर टिलवाणी, प्रेम केवलरामाणी, कमल लालवानी, वासुदेव कृपलानी, हरकिशन टेकचंदानी, गोविन्द जैनानी सहित अलग अलग संगठनों के कार्यकर्ताओं की ओर से अभिनंदन किया गया।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 5552068488778405270
item