अजमेर में हस्त निर्मित उत्पादों का अमृता मेला 26 से

अजमेर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश की महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों को एक मंच उपलब्ध कराने तथा आमजन को इन विशिष्ट उत्पाद...

अजमेर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश की महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों को एक मंच उपलब्ध कराने तथा आमजन को इन विशिष्ट उत्पादों तक पहुंचाने के लिए अमृता हाट का आयोजन कल से शुरू होगा। अजमेर के वैशाली नगर स्थित अरबन हाट बाजार में कल शाम चार बजे केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री प्रो. सांवरलाल जाट अमृत हाट का शुभारम्भ करेंगे।
महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पहली बार प्रत्येक संभाग मुख्यालय पर महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण एवं विपणन कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अमृता हाट का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान में अब तक जयपुर, जोधपुर, बीकानेर,भरतपुर,कोटा संभाग मुख्यालयों पर अमृता हाट का आयोजन किया जा चुका है ।
     
अमृता हाट में राज्य के प्रत्येक जिले से महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद सामग्री के विपणन हेतु  समूह की  महिलाएं उत्पाद सामग्री को लेकर  आती है । जो कि अपने उत्पाद का हाट में प्रदर्शन कर एक छत के नीचे विपणन का कार्य करती है । अजमेर में अमृता हाट का आयोजन 26 जनवरी से 3 फरवरी तक किया जाएगा।

हर जिले का विशेष उत्पाद मिलेगा यहां

भदेल ने बताया कि  हाट में राज्य के विभिन्न जिलों के महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित विशेष उत्पाद मिलेंगे । यहां जयपुर का कांच व सूई का सामान, कुशन व सोफा कवर, टेबल कवर व चादर, कुर्तियां, जरदोजी व हस्त निर्मित कुर्ते, लाख की चूडि़यां, साउथ काॅटन साड़ी,  कोटा डोरिया साड़ी, बाड़मेरी चद्दरें, झालावाड के खेस,बन्धेज की साड़ी, ब्यावर की तिलपट्टी, नागौरी मैथी, टोंक के नमदें, पायदान व कालीन, अलवर  की जूतियां, जैसलमेर की कैर सांगरी, बीकानेर के रस-गुल्ले, पाली के खाखरे व मेंहदी, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, कांथा वर्क के विभिन्न आईटम मूंग-पापड़, मगोड़ी, आम  पापड़, दलिया, नमकीन, हींग, रैडिमेड गारमेण्ट्स, श्रृंगार का सामान, अचार मुरब्बा, घर के साज-सज्जा का सामान, पापड़, टेरीकोटा, मीनाकारी, नेट साड़ी,सूट, मनिहारी, पूजा-थाली, मार्बल मूर्तियां, चमड़े की जूतियां, जूट का सामान, हेण्डीक्राफ्ट आईटम, एव ंखाने-पीने का सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेगा। अजमेर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के  112 महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद यहां उपलब्ध होंगे।

विभाग करेगा व्यवस्था

उन्होंने बताया कि अमृता हाट में स्टाॅल लगाने वाली महिलाओं को ठहराव एवं चाय एवं भोजन की व्यवस्था अरबन हाट में विभाग के स्तर से की गयी है । इसके अतिरिक्त हाट को अधिक आकर्षक एवं प्रभावी बनाने के उद्वेश्य से अजमेर विभिन्न विभागों, जो कि महिला स्वंय सहायता समूह के क्षेत्रा में कार्य करते है,उनकी भी सहायता ली जा रही है।
   
प्रतिदिन निकलेगा लक्की ड्राॅ
       
भदेल ने बताया कि हाट में प्रतिदिन 1000 रूपये से अधिक प्रति स्टाॅल से खरीद पर एक कूपन  ग्राहक को दिया जाएगा एवं उसी दिन सांयः 8 बजे उसका ड्रा निकाला जाएगा । उक्त लक्की ड्रा में विजेता का चयन ड्रा द्वारा किया जाएगा ।

बैंक की स्टाॅल पर मिलेंगे ऋण आवेदन पत्र

जिला अग्रणी प्रबन्धक,बैंक आॅफ बड़ौदा द्वारा अमृता हाट के दौरान एक स्टाॅल लगायी जाएगी। इस स्टाॅल पर महिला स्वंय सहायता समूह के ऋण आवेदन,उनके स्वीकृत करने एवं उसकी उपयोगिता की जानकारी दी जाएगी।


विभिन्न विभागों की कार्यशाला भी होगी

विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी, 27 से आवेदन
अमृता हाट के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं भी होंगी । भदेल ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के लिए 27 जनवरी से प्रतियोगिता के एक दिन पूर्व तक आवेदन किया जा सकेगा। इसके तहत 31जनवरी को मेहंदी प्रतियोगिता, एक फरवरी को पोस्टर व पेंटिग प्रतियोगिता (विषय-स्वच्छ भारत एवं बेटी बचाओ) होगी। इसी तरह 2 फरवरी को सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं 3 फरवरी  को समापन समारोह आयोजित होगा । भदेल ने जानकारी दी कि अमृता हाट के दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक आयोजन होंगे।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

अजमेर में भाजपा के 31, कांग्रेस के 22 और निर्दलीय 7 जीते

अजमेर। अजमेर नगर निगम के 60 वार्डों के हुए गत 17 अगस्त को हुए मतदान के बाद आज हुई मतगणना में भाजपा का पलड़ा भरी रहा है और चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के 31, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के 22 तथा निर्दली...

'अफवाहों का अखाड़ा' बनने लगा व्हाट्सएप

जयपुर। सूचनाओं के आदान-प्रदान में अहम् भागीदारी निभाने का माद्दा रहने वाली सोशल नेट्वर्किंग ऐप व्हाट्सऐप, जहां इसके उपयोगकर्ता एक-दूसरे को आसानी से और त्वरित प्रभाव से ऑडियो, वीडियो और फोटोज समेत अ...

सिंधी समाज ने मनाया गोगडा पर्व

अजमेर। सिंधी समाज का गोगडा पर्व आज बडे ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। वैशाली सिंधी सेवा समिति के महासचिव प्रकाश जेठरा ने बताया कि गोगडा पर्व एक प्रकार से सिंधी समाज की नाग पंचमी का त्यौहार है। गो...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item