आपत्तिजनक एसएमएस भेजने वालों के विरूद्ध होगी कार्यवाही

बून्दी,। लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान प्रचार के समय आपत्ति एसएमएस भेजने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।  जिला पुलिस अ...

बून्दी,। लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान प्रचार के समय आपत्ति एसएमएस भेजने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।  जिला पुलिस अधीक्षक पंकज चैधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा 5 मार्च 2014 को कर दी गई है। जिले में 17 अप्रेल 2014 को लोकसभा के आम चुनाव होने है और आदर्श आचार संहिता लग चुकी है। उसी के मध्यनजर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आम जनता के लिए चुनाव एवं चुनाव प्रचार के दौरान आपत्तिजनक एसएमएस भेजने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही हेतु सूचना देने के लिए एसएमएस सर्विस प्रारम्भ की गई है। यह एसएमएस सर्विस 09229224424 मोबाईल नम्बर पर कार्य करेगी।   उन्होंने बताया कि आपत्तिजनक एसएमएस की श्रेणी में चुनाव संबंधित कानूनों, आदर्श आचार संहिता तथा चुनाव आयोग के नियमों तथा निर्देशों के खिलाफ हो या भारतीय दण्ड संहिता में चुनाव संबंधी प्रावधानों, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 अथवा चुनाव नियम 1961 के विरूद्ध हो अथवा वोट डालने हेतु प्रलोभन तथा धमकी देने अथवा धर्म या जाति के आधार पर वोट मांगने के मामले आते है।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Kota 4558487406697886295
item