जनसम्पर्क निदेशक ने किया मीडिया सेन्टर का अवलोकन

बून्दी, । सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक अनिल गुप्ता शुक्रवार को अल्प प्रवास पर बून्दी आये उन्होने यहां जनसम्पर्क कार्यालय, चुनाव मीडि...

बून्दी, । सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक अनिल गुप्ता शुक्रवार को अल्प प्रवास पर बून्दी आये उन्होने यहां जनसम्पर्क कार्यालय, चुनाव मीडिया सेन्टर एवं निर्माणाधीन सूचना केन्द्र भवन का अवलोकन किया। सहायक निदेशक घनश्याम वर्मा ने गुप्ता को विभागीय कार्य व्यवस्थाओं की जानकारी दी ।जनसम्पर्क निदेशक श्री गुप्ता ने कलेक्ट्रट परिसर मे सांख्यिकी भवन मे स्थापित लोक सभा चुनाव सम्बन्धी मीडिया सेन्टर का अवलोकन कर राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के चुनावी विज्ञापनों तथा पेड न्यूज की मानीटरिंग के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गुप्ता ने बून्दी में 75 लाख रू0 की लागत से निर्माणाधीन विभागीय सूचना केन्द्र भवन का अवलोकन भी किया। सहायक जनसम्पर्क अधिकारी अपूर्व शर्मा, मीडिया सेन्टर के सह प्रभारी प्रो0 राजीव शर्मा एवं कार्यालय के अन्य कार्मिको ने जनसम्पर्क निदेशक का स्वागत किया।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Kota 3710508303003318561
item