तिरूपति की तर्ज पर टैम्पल टाउन के रूप में विकसित होगा पुष्कर

Vasundhra Raje, CM Vasundhra Raje, Pushkar Tample Town, Vasundhra Raje in Pushkar, Rajasthan CM Vasundhra Raje, मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, टैम्पल टाउन पुष्कर
अजमेर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने पुष्कर को तिरूपति की तर्ज पर टैम्पल टाउन के रूप में विकसित करने की घोषणा की है। उन्होंने पुष्कर में 24 कोस परिक्रमा के क्षेत्रा के विकास, आना सागर एवं फाॅयसागर के विकास के लिए विशेष प्रयास एवं अजमेर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जाने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के साथ, संतों के आशीर्वाद एवं हम सभी के संयुक्त प्रयासों से राजस्थान अभूतपूर्व विकास की ओर अग्रसर है। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे “न्याय आपके द्वार अभियान“ में अब तक 5 लाख से ज्यादा प्रकरणों का निस्तारण हुआ है। जनता को राहत मिली है। यह अभियान प्रति वर्ष चलाया जाएगा।

वसुन्धरा राजे ने शनिवार को बूढ़ा पुष्कर में फीडर निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं तहसील भवन के शिलालेख का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए राजे ने अजमेर को कई तोहफे दिए।

उन्होंने कहा कि तीर्थराज पुष्कर पूरे विश्व में अनूठा एवं अलग स्थान रखता है। हम सब मिलकर इसका विकास करेंगे। तीर्थराज को टैम्पल टाउन के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां 24 कोसी परिक्रमा के स्थान को भी विकसित किया जाएगा। हमने पुष्कर के विकास के लिए चार साल का कार्यक्रम बनाया है। यह कार्य सभी के साथ मिलकर पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बूढ़ा पुष्कर के विकास एवं जीर्णोद्धार का कार्य हमने अपने पिछले कार्यकाल में जून 2006 में शुरू किया था। यहां के विकास के लिए प्रयास निरन्तर जारी रहेंगे। अब हम सब मिलकर बूढ़ा पुष्कर में पानी लाएंगे। हमने इस बहुत बड़े काम को हाथ में लिया है। हम सब मिलकर संत-महात्माओं का आशीर्वाद एवं जनता के साथ यह कार्य पूरा करेंगे।

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप, जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला बाल विकास मंत्री अनीता भदेल, सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक, विधायक सुरेश रावत, शंकर सिंह रावत, भागीरथ चौधरी, सुशील कंवर पलाड़ा, शतुघ्न गौतम एवं जिला प्रमुख वंदना नोगिया सहित कई जनप्रतिनिधि एवं संत उपस्थित थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 8595510150134590443
item