सांस्कृतिक, साहित्यिक, शैक्षिक, कलात्मक गतिविधयां होगी तेज
केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री प्रो. सांवरलाल जाट, जिले के प्रभारी मंत्री एवं शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत तथा जिले के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न सुविधाओं से युक्त जीर्णोद्धार हुए सभागार व नए विशाल बरामदे का कल अपरान्ह 3 बजे लोकार्पण करेंगे।
लगभग 62 लाख रूपए की लागत से सूचना केन्द्र के सभागार को बिलकुल नया स्वरूप दिया गया है। जिससे यहां सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियां तेजी से अग्रसर होगी।
सूचना केन्द्र के खुले रंगमंच के भी जीर्णोद्धार का शुभारम्भ कुछ ही दिनों पश्चात शुरू होगा जिस पर लगभग एक करोड़ रूपए की लागत आएगी। अजमेर विकास प्राधिकरण ने 90 लाख रूपए इस खुले रंगमंच के जीर्णोद्धार के लिए स्वीकृत किए हैं।
सूचना केन्द्र परिसर में ही स्थित प्रदर्शनी दीर्घा का जीर्णोद्धार कराकर पूरा नया रूवरूप दिया गया है जिससे बहुमूल्य चित्रों, कलाकृतियों की प्रदर्शनी अच्छे तरीके से यहां लग सके और सुरक्षा के भी पूरे प्रबंध हो सके नगर सुधार न्यास के सहयोग से 20 लाख से अधिक की राशि खर्च करके इस कला दीर्घा का नवनिर्माण कराया गया।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक प्यारे मोहन त्रिपाठी ने सूचना केन्द्र में हुए विकास के लिए यहां के जनप्रतिनिधियों, अजमेर विकास प्राधिकरण और कला व संस्कृति से जुड़ी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।
इन्फाॅरमेशन सेन्टर (सूचना केन्द्र) को कल्चरल सेन्टर के रूप में विकसित करने के लिए 3.50 करोड़ से भी अधिक की कार्ययोजना राज्य सरकार के माध्यम से भारत सरकार के कला एवं सांस्कृतिक मंत्रालय को पूर्व में भिजवायी जा चुकी है।