अगले पांच माह तक दिखेगा राजस्थान पर्यटन में बूम

Rajasthan Tourism, Hawa Mahal Jaipur, जयपुर, राजस्थान, RTDC, पर्यटन विभाग राजस्थान, राजस्थान पर्यटन
जयपुर। राजस्थान के प्रमुख इलाकों में अगले पांच महीनों तक पर्यटकों का उत्साह एवं उनकी तादाद मे अच्छा-खासा बूम देखने को मिल सकता है, जिसके चलते प्रदेश में पर्यटकों की तादाद में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

दरअसल, खस्ताहाली के दौर से गुजर रहे पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटकों को लुभाने की कवायद के तहत अगले पांच महिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में पर्यटकों के लिहाज से भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जानकारी के अनुसार पर्यटन विभाग की ओर से अगले पांच महीने में करीब 16 मेले एवं उत्सव आयोजित किए जाएंगे। इनके पर्यटकों की तादाद बढ़ाने की कवायद के तहत स्वदेशी पर्यटकों के लिए जहां अलग-अलग राज्यों में ट्रेवल एजेंट और ट्यूर ऑपरेटर्स को पीले चावल भेजे जा रहे हैं, वहीं विदेश में ट्रेवल एजेंट्स को प्रदेश की सांस्कृतिक झलक पेश करते न्यौते भेजे गए हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने संभागों के दौरों के बाद स्थानीय उत्सवों को अंतरराष्ट्रीय रूप प्रदान करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद पर्यटन विभाग ने शीत ऋतु के दौरान आयोजित किए जाने वाले मेलों को गंभीरता से लिया और इन्हें ग्लोबल बनाने की तैयारी की है, जिसकी शुरुआत कल झालावाड़ में शुरू हुए चंद्रभाग मेले से हो गई है।

पर्यटन विभाग ने इस बार प्रदेश के विभिन्न अंचलों की मान्यताओं और रिति-रिवाजों को विश्वभर में पहुंचाने के लिए सबसे पहले तो देश के दस से अधिक राज्यों में रोड शो कर ट्रेवल एजेंट और ट्यूर ऑपरेटर्स को पीले चावल बांटकर न केवल राजस्थान आने का न्यौता दिया, बल्कि राज्यों के पर्यटन विभागों के साथ बातचीत कर सैलानियों को भेजने के लिए भी भी कहा है, वहीं विदेशी सैलानियों को बुलाने के लिए विदेशी ट्रेवल एजेंटें को भी इन उत्सवों के ब्रोशर भेजे गए हैं।

ये होंगे कार्यक्रम :

  • चंद्रभागा उत्सव, झालावाड़, 24 से 26 नवंबर
  • ऊंट महोत्सव, बीकानेर, 9-10 जनवरी
  • अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव, जयपुर, 13-14 जनवरी
  • कुंभलगढ़ उत्सव, 28-30 जनवरी
  • मरु उत्सव, जैसलमेर, 20-22 फरवरी
  • बृज होली महोत्सव, डीग-भरतपुर, 18-19 मार्च
  • होली-धुलंडी उत्सव, जयपुर, 24 मार्च
  • राजस्थान दिवस, 24 से 30 मार्च
  • गणगौर उत्सव, जयपुर, 9-10 अप्रेल
  • मेवाड़ उत्सव, उदयपुर, 9 से 11 अप्रेल
  • मत्स्य उत्सव, अलवर, 25-26 नवंबर
  • बूंदी उत्सव, 28 से 30 नवंबर
  • विंटर फेस्ट, माउंट आबू, 29-30 दिसंबर
  • नागौर उतस्व (रामदेव जी मवेशी मेला), 13 से 16 फरवरी
  • बेणेश्वर मेला, डूंगरपुर, 19 से 22 फरवरी
  • गोड़वाड़ उत्सव, पाली, 8-9 अप्रेल

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

जिला स्तर पर लगेंगे अमृता हाट, महिलाएं होंगी मजबूत : भदेल

अजमेर। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में दो साल में राज्य की महिलाएं सशक्त एवं आत्मनिर्भर हुईं हैं। राज्य सरकार  प्रदेश में महिलाओं की उन...

जिला उपायुक्त के आश्वासन के बाद टला श्रम अधिकार सम्मेलन

गुड़गांव। भिवाड़ी के नजदीक स्थित टपूकड़ा इंडस्ट्रीज एरिया में होंडा मोटरसाइकिल-स्कूटर कंपनी और मजदूरों के विवाद के मामले को लेकर शनिवार को जिला उपायुक्त टीएल सत्यप्रकाश के साथ 13 सदस्यीय ट्रेड यूनि...

ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का जायजा लेने पहुंचा प्रशासन

पोकरण। क्षेत्र के लोहारकी, बरड़ाना, छायण, दिधु, सादा, राठौड़ा के साथ साथ आस-पास की ढाणियों में शुक्रवार की दोपहर को हुई भारी ओलावृष्टि के कारण खराब हुई करोड़ों रुपए की फसल का जनप्रतिनिधियों सहित प्रशा...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item