पापा शत्रुघ्न सिन्हा के कहने पर 'हसीना' बनने को तैयार हुई सोनाक्षी
दरअसल, फिल्म में हसीना का रोल निभाने के लिए सोनाक्षी के पास जब से प्रस्ताव आया, तभी से सोनाक्षी घबराई हुई थीं और यह तय नहीं कर पा रही थीं कि उन्हें यह भूमिका करनी चाहिए या नहीं। ऐसे में उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने उन्हें इस किरदार को निभाने के लिए ना सिर्फ मनाया, बल्कि सोनाक्षी का हौसला भी बढ़ाया। तब जाकर सोनाक्षी इफ फिल्म में हसीना का किरदार निभाने के लिए तैयार हुई।
सोनाक्षी ने कहा कि उनके पिता ने उनसे कहा कि यह किरदार निभाना चाहिए क्योंकि ऐसे रोल कभी-कभी आते हैं। सोनाक्षी का कहना है कि अपने पिता की रजामंदी और साथ की वजह से ही वह यह फिल्म कर पा रही हैं। वहीं, सोनाक्षी इस रोल के लिए काफी उत्साहित हैं। सोनाक्षी ने कहा कि हसीना के किरदार को ठीक से परदे पर उतारने की हर संभव प्रयास करेंगी।
बहरहाल, सोनाक्षी सिन्हा हसीना के किरदार को निभाने के लिए इसकी तैयारियों में जुटी हुई है। इसके चलते वह हसीना के हाव-भाव, भाषा और उनके लहजे को भी पकड़ने की पूरी कोशिश कर रही हैं। सोनाक्षी को भरोसा है कि दर्शक उनके इस रूप को भी पसंद करेंगे क्योंकि यह दौर महिला प्रधान फिल्मों का है और दर्शक ऐसी फिल्मों को पसंद भी कर रहे हैं।