(वीडियो) ...और फिर तान दी पूजा मिश्रा ने पिस्तौल!

Pooja Mishra, Pooja mishra fighting, Karol bagh store, Pooja mishra fighting in Karol bagh store, Pooja mishra fighting video, पूजा मिश्रा, पूजा मिश्रा का वीडियो
मुंबई। बिग बॉस' की कंटेस्टेंट रह चुकीं मॉडल-अभिनेत्री पूजा मिश्रा ने एक बार फिर चर्चा में आ गई है और हमेशा की तरह इस बार भी अपने निगेटिव कारनामों की वजह से वह सुर्खियों में छाई हैं। दरअसल, पूजा मिश्रा पर इस बार आरोप लगा है कि पिछले दिनों उन्होंने दिल्ली के करोल बाग मेट्रो स्टेशन के पास एक स्टोर में मारपीट और गाली-गलौज की।

इतना ही नहीं, ख़बरों के अनुसार, पूजा ने डराने के इरादे से अपनी पिस्तौल निकाल कर गोली मारने तक की भी धमकी दे डाली। पुलिस ने सोमवार को कहा कि रविवार रात पूजा मिश्रा को पश्चिमी दिल्ली के करोल बाग में स्थित स्टोर के कर्मचारी की पिटाई करते कैमरे में कैद कर लिया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि, "पूजा ने न केवल कर्मचारी की पिटाई की बल्कि उसने एक पिस्तौल निकाला और उसे गोली से मार डालने तक की धमकी दी।"

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें


ख़बरों के मुताबिक, पूजा उस स्टोर में सामान खरीदने पहुंचीं थीं, जहां किसी बात को लेकर वहां खरीदारी कर रहे दूसरे लोगों से उनकी बहस हो गई। इस बीच स्टोर का कर्मचारी वहां आ गया, जिससे पूजा की कहासुनी शुरू होकर मारपीट तक पहुंच गई। हालांकि, यह हंगामा कैसे शूरू हुआ इस बारे में अभी कुछ पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।

वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि, 'मॉडल ने न केवल स्टाफ के साथ मारपीट की है, बल्कि उन्हें गोली मारने की भी धमकी दी।' अधिकारी ने कहा कि मॉडल ने कस्टमर से किसी मुद्दे पर बहस के बाद अपना आपा खो दिया। पुलिस का कहना है, 'यह पता लगाना बाकी है कि पूजा ने आखिर किस बात पर अपना आपा खो दिया। जांच चल रही है। हमने सीसीटीव फुटेज बरामद कर लिया है।'

गौरतलब है कि पूजा मिश्रा ने ऐसा पहली बार नहीं किया है, बल्कि इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में कुछ समय पहले दिल्ली के एक अन्य होटल में हंगामा करने के कारण पूजा मिश्रा खबरों में आई थीं। इस मामले का विडियो भी सोशल साइट पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें पूजा होटल के ही किसी कर्मचारी से झगड़ती और धक्का-मुक्की करती दिखाई दे रही थीं।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

feature 8659376300865369654
item