शादी के बंधन में बंधेंगे यूपीएससी के टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर

New Delhi, UPSC 2015 Topper, Teena Dabi, Athar Aamir Khan, Union Public Service Commission, Wedding
नई दिल्ली। साल 2015 की केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा में टॉपर रही टीना डाबी और इसी परीक्षा के सेकेंड टॉपर रहे अतहर आमिर खान अपने रिश्ते को अब जल्द ही नया नाम देने वाले हैं। दोनों टॉपर के इस नए रिश्ते का नाम है शादी का बंधन। जी हां, यूपीएससी परीक्षा के ये दोनों टॉपर अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि शादी की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन दोनों जल्द ही सगाई करने वाले हैं।

महज 22 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा में टॉप कर देशभर की लड़कियों के लिए आइकन बनने वाली टीना डाबी और यूपीएससी परीक्षा के सेकेंड टॉपर 23 वर्षीय अतहर आमिर अब अपने रिश्ते को एक पहचान देने जा रहे हैं। इसकी पु​ष्टि खुद टीना ने एक अंग्रेजी अखबार के साथ की गई बातचीत में की है।

दरअसल, टीना और आमिर के बीच रिश्ते की चर्चा 9 नवंबर को फेसबुक पर टीना डाबी के नाम से बने एक फेसबुक प्रोफाइल से शुरू हुई थी, जहां दोनों की एक तस्वीर के साथ लिखा गया था, 'इन अ रिलेशिपशिप विद अतहर आमिर खान'...। इसके बाद से ही इस रिश्ते की चर्चा होने लगी थी। टीना ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है। टीना ने कहा कि वह अतहर से शादी करने वाली हैं।

उन्होंने बताया कि शादी की तारीख अभी तय नहीं, लेकिन जल्द ही दोनों की सगाई होने वाली है। टीना ने बताया कि दोनों की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई और जब वो अगस्त महीने में अतहर से मुखातिब हुईं तो पहली नजर में ही उन्हें अपना दिल दे बैठी. आगे बताते हुए टीना ने कहा कि अतहर बेहद अच्छे इंसान हैं। गौरतलब है कि टीना दलित समाज से आती हैं, वहीं अतहर कश्मीरी मुसलमान है।

उल्लेखनीय है कि 22 साल की टीना यूपीएससी परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त करने वाली पहली दलित महिला हैं। टीना और अतहर इस समय मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं। वे दोनों पहली बार 11 मई को राजधानी दिल्ली स्थित डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनोल एंड ट्रेनिंग (डीओपीटी) के नार्थ ब्लॉक स्थित दफ्तर में मिले थे।

खबरों के मुताबिक, टीना और आमिर आपस में पहली बार मिलने पर ही एक-दूजे को दिल दे बैठे थे। इसके बाद ये दोनों एक-दूजे की मोहब्बत में ऐसे गिरफ्तार हुए कि ट्रेनिंग पूरी होने से पहले ही इन्होंने आपस में मोहब्बत का भी इजहार कर दिया।



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 8361965574599128535
item