1232 परीक्षा केन्द्रों पर 4 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

rpsc, ajmer, RPSC Ajmer, Ajmer News, अजमेर, राजस्थान लोक सेवा आयोग, आरएएस प्री- परीक्षा
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी 31 अक्टूबर को आयोजित आरएएस प्री- परीक्षा में 4 लाख 7 हजार 872 परीक्षार्थी भाग लेंगे और इसके लिए राज्य के सभी 33 जिलों में 1232 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। 

आयोग के अध्यक्ष डाॅ. ललित के.पंवार ने राज्य के सभी 33 जिलों के जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक से वीडियो काॅन्फ्रेस व दूरभाष पर चर्चा कर सभी जिलों में हो रही परीक्षा की तैयारियों की जानकारी ली और कहा कि इस परीक्षा में किसी भी स्तर पर कई भी कोई कोताही व त्राुटि नहीं हो इसके लिए वे अपने स्तर पर सभी इंतजाम पुख्ता करें।  आयोग से जो भी सहायता आवश्यक होगी उपलब्ध करायी जाएगी।

डाॅ. पंवार ने बताया कि राज्य के सभी जिलों में प्रशासन व पुलिस द्वारा किए गए इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था के फलस्वरूप आरएएस प्री 2013 परीक्षा निर्धारित व्यवस्थाओं के अनुरूप होगी।

आयोग के सचिव नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि राज्य के 33 जिलों के तहत अजमेर में 42 हजार 110 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेगे जिनके लिए यहां 119 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। इसके अतिरिक्त अलवर में 25 हजार 188, बांसवाड़ा में 6 हजार 696, बारां में 2 हजार 618, बाडमेर 5 हजार 142, भरतपुर में 18 हजार 401, भीलवाड़ा में 6 हजार 42, बीकानेर में 11 हजार 396, बूंदी में 3 हजार 124, चितौड़गढ में 3 हजार 884, चूरू में 6 हजार 89, दौसा में 10 हजार 254, धौलपुर में 4 हजार 911, डूंगरपुर में 4 हजार 834, हनुमानगढ़ में 8 हजार 362, जयपुर में एक लाख 9 हजार 345, जैसलमेर में एक हजार 844, जालोर में 4 हजार 534, झालावाड़ में 3 हजार 604, झुंझूनूं में 13 हजार 113, जोधपुर में 22 हजार 526, करौली में 5 हजार 22, कोटा में 16 हजार 986, नागौर में 6 हजार 442, पाली में 5 हजार 442, प्रतापगढ़ में एक हजार 960, राजसमन्द में 2 हजार 651, सवाई माधोपुर में 4 हजार 929, सीकर में 16 हजार 816, सिरोही में 3 हजार 559, श्रीगंगानगर में 9 हजार 667, टोंक में 4 हजार 812 तथा उदयपुर में 15 हजार 569 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

इन जिलों में क्रमशः निम्न प्रकार परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं।- 85, 20, 07, 15, 66, 15, 38, 10, 13, 23, 29, 15, 14, 24, 305, 08, 20, 11, 39, 59, 16, 57, 20, 16, 07, 10, 17, 57, 13, 18, 18 तथा 48 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

सचिव ठकराल ने बताया कि राजकीय शिक्षण संस्थाओं में स्थित परीक्षा केन्द्र पर सरकारी वीक्षकों की ड्यूटी जिला कलक्टर द्वारा रेण्डमाईजेशन से लगायी जाएगी। निजी शिक्षण संस्थाओं में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में भी 50 प्रतिशत वीक्षक सरकारी अधिकारी, कर्मचारी होंगे।

शेष 50 प्रतिशत निजी सरकारी अधिकारियों की सूची संबंधित केन्द्र द्वारा परीक्षा से पूर्व जिला कलक्टर को देंगे। परीक्षा केन्द्र पर आने वाले सभी अभ्यर्थियों को फोटोयुक्त पहचान पत्रा से जांच कर ही प्रवेश दिया जाएगा।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 843029192594688639
item