जयपुर में बुधवार को थम जाएंगे मिनी बस के पहिए

Jaipur Mini Bus, Mini Bus Strike in Jaipur, जयपुर, मिनी बस, मिनी बसों की हड़ताल
जयपुर। राजधानी जयपुर में बुधवार को करीब साढ़े तीन हजार मिनी बसों के पहिए थम जाएंगे, जिससे इन बसों में सफर करने वाले यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

बुधवार को जयपुर में मिनी बसें संचालित नहीं होने से आम लोगों की परेशानियां बढ़ जाएगी। सस्ती बस सेवा का माध्यम बनी मिनी बसों के संचालन बंद होने से कई रूटो पर सरकारी बसें नहीं चलने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

जानकारी के अनुसार आरटीओ की कार्रवाई, जबरन वसूली और मिनी बस संचालकों को परेशान करने, मिनी बस संचालकों के साथ मारपीट की घटनाओं के विरोध में बुधवार को मिनी बस संचालन बंद रहेगा।

राजधानी में मुख्यतः मानसरोवर से चांदपोल, टोंक रोड, भांकरोटा, झोटवाड़ रोड, कालवाड़ रोड, प्रतापनगर सीतापुरा, बस्सी, चौमू सहित आमेर रोड पर बस यात्रियों का दवाब रहता है। ऐसे में अब संचालन बंद होने से छात्रों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 7145570884267116652
item