आखिरकार मेरा सपना साकार हो ही गया : आसाराम

जोधपुर। नाबालिक लड़की के साथ यौन शोषण के आरोप में जोधपुर जेल की हवा खा रहे आसाराम ने देशभर में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर खुशी जाहिर की है। ...

जोधपुर। नाबालिक लड़की के साथ यौन शोषण के आरोप में जोधपुर जेल की हवा खा रहे आसाराम ने देशभर में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर खुशी जाहिर की है। सेशन कोर्ट में पेशी के बाद कोर्ट से बाहर आते समय आसाराम ने कहा कि उन्होंने 8 साल पहले ही यह घोषणा कर दी थी, कि अब कांग्रेस के अंत का समय आ गया है और भाजपा देश की सत्ता में काबिज होगी, और उनका यह सपना अब साकार हो गया है।

जोधपुर के सेशन कोर्ट में आज आसाराम सहित अन्य आरोपियों की पेशी हुई, जिसमे आरोपी शरदचंद की ओर से उसके वकील सुदीप पासगोले ने पीड़िता से करीब 2 घंटे तक बंद कोर्ट में जिरह की। पीड़िता से जिरह मंगलवार को भी जारी रहेगी।

इधर, 16 मई को आसाराम की ओर से पीड़िता से बंद की जिरह को बहाल करने की मांग को लेकर दायर आसाराम की अर्जी पर अभियोजन पक्ष कल जवाब देगा।

अभियोजन पक्ष ने सेशन कोर्ट के आसाराम पर लगाए गए 5 हजार रुपए के जुर्माने की राशि जमा नहीं करवाने पर कोर्ट में अपनी आपति दर्ज करवाई, जिस पर आसाराम के वकील सुदीप पासगोले ने जुर्माना राशि जमा करवाने का कोर्ट का आश्वासन दिया।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 3794613622870946224
item