मनरेगा श्रमिको ने किया सड़क पर चक्काजाम

 बून्दी ।   देई कस्बे में सोमवार को मनरेगा में चल रहे ग्रेवल सड़क के कार्य को खेतो वालो द्वारा रोकने पर मनरेगा श्रमिको ने देई पंचायत के साम...

 बून्दी ।  देई कस्बे में सोमवार को मनरेगा में चल रहे ग्रेवल सड़क के कार्य को खेतो वालो द्वारा रोकने पर मनरेगा श्रमिको ने देई पंचायत के सामने नैनवां बून्दी मार्ग पर डेढ घंटे तक सड़क पर चक्काजाम कर दिया। इससे वाहनो की आवाजाही थम गई। मोके पर विकास अधिकारी के पहुंचने के बाद जाम खुला। डेढ घंटे के जाम के दोरान यात्रियो को गर्मी के मोसम मे भारी परेशानी का सामना करना पडा।

 जानकारी के अनुसार सोमवार को मनरेगा में तीन मस्टरोल के १२0 श्रमिक हिंगोलिया भेरूजी रोड पर ग्रेवल सड़क मे कार्य करने के लिए पहुंचे। परन्तु वहां पर रास्ते मे पडने वाले खेतो वालो ने श्रमिको से कार्य करने से रोक दिया। इस पर सभी श्रमिक वहां से देई ग्राम पंचायत पर पहुंच गये। परन्तु यहां पर सरपंच व सचिव मे से कोई नही मिला। इसके बाद श्रमिक नैनवां बून्दी मार्ग की  सड़क पर आकर वाहनो की आवाजाही बंद कर  बैठ गये।

इस बीच पुलिस के एसआई मोहनसिंह मय जाप्ते के  मोके पर पहुंचे व श्रमिको से जाम हटाने की समझाइस की परन्तु श्रमिको ने उच्च अधिकारियो के आश्वासन पर हटने की मांग को लेकर डटे रहे। इसके बाद सूचना पर मोके पर विकास अधिकारी गोपाललाल वर्मा नायबतहसीलदार शोजीलाल प्रजापत कानूनगो भोलाशंकर वर्मा एसआई गोकूलराम मय जाप्ते के मोके पर पहुंचे। व श्रमिको से समझाइस कर जाम हटाया। व मोके पर जाकर खेतो वालो को समझाइस कर कार्य शुरू करवाया। इस बीच दोपहर बारह बजे से डेढ बजे तक जाम रहा। जिसमे जयपुर,बून्दी,कोटा, नैनवां,टोंक व उनियारा जाने वाली बसे फंसी रही जिसके यात्री दोपहर की तेज गर्मी मे परेशान होते रहे। 
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Kota 4191275584435834321
item