वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
बूंदी। बूंदी पुलिस को वाहन चोरी की वारदातों के मामले में अहम सफलता मिली है। पुलिस ने एक वाहन चोर की निशानदेही पर 6 कारें की बरामद की है ...
की गिरफ्त से दूर बताया जा रहा है।
जिला पुलिस अधीक्षक तेजराज सिंह ने आज सिटी कोतवाली में वाहन चोरी के एक अभियुक्त इमरान के कब्जे से 6 कारे बरामद करने का खुलासा किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया, जिसमे कारों का फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन करा के उनके बेचान करने की मुखबिर सूचना मिली, जिस पर बूंदी न्यू कॉलोनी निवासी एक आरोपी को हिरासत में लेकर उससे कड़ी पूछताछ की।
पूछताछ में आरोपी युवक इमरान ने 6 कारों को चोरी करके बेचान की बात काबुली और पुलिस ने आरोपी की निशानदेहि पर इमरान पुत्र निजामुदीन को गिरफ्तार करके 6 कारे बरामद की गई। इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और भी चोरी की वारदाते खुलने के अहम सुराग मिले हैं।