स्वास्थ्य केन्द्र से मिलेगी आमजन को राहत : देवनानी
शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. देवनानी ने आज कोटडा में शहरी प्राथमिकता स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं के विकास एवं संवर्द्धन के लिए कार्य कर रही है। आम आदमी को उसके घर के आसपास ही प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। राज्य सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्रा में कई नई पहल कर आम आदमी को राहत पहुंचायी है।
प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले दो साल में गांव-ढाणियों तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किए है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा को मजबूत करने के लिए चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जा रही है। साथ ही रिक्त पदों को भी भरा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कोटड़ा स्थित यह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आमजन को राहत देगा। शीघ्र ही इस क्षेत्रा में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन बनवाया जाएगा। इस अवसर पर महापौर धर्मेन्द्र गहलोत , अध्यक्ष अरविन्द यादव, जयकिशन पारवानी, सुरेश चारभुजा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।