अजमेर में मिनी उर्स रविवार से, एसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/10/ajmer-mini-urs-to-start-from-sunday.html
अजमेर। अजमेर स्थित विश्व प्रसिद्द दरगाह शरीफ में बाबा फरीद का चिल्ला जो मिनी उर्स के नाम से पहचाना जाता है। मिनी उर्स 18 अक्टूबर से शुरू होकर 21 अक्टूबर तक चलेगा। रविवार से शुरू हो रहे मिनी उर्स की शुरुआत सुबह 4 बजे बाबा फरीद का चिल्ला खोलने के साथ होगी, जो 21 अक्टूबर तक खुला रहेगा।
मिनी उर्स में सुरक्षा व्यवस्था का अजमेर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने जायजा लिया, जिसमे उन्हें बतया गया कि, सुरक्षा की दृष्टि से विशेष पुलिस प्रबन्ध किए गए हैं। पुलिस प्रबन्ध के लिए 4 सेक्टर एवं प्रत्येक सेक्टर के 4 सब सेक्टर बनाये गये हैं, जिसमे 3 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व 4 उप अधीक्षक, 25 निरीक्षक, 152 उपनिरीक्षक/सहायक उपनिरीक्षक सहित करीब 1 हजार का पुलिसकर्मियों का जाप्ता लगाया गया हैै।
जायरीनो की सुरक्षा के लिये सेक्टर नं. 1 निजाम गेट पर मेला कन्ट्रोल रूम से रखेगा। यदि दरगाह के अन्दर जायरीन क्षमता से अधिक हो रही हो तो ऐसी स्थिति में जायरीनों के प्रवेश को नियन्त्रित करने के लिए मेला कन्ट्रोल के मार्फत सेक्टर नं. दो के प्रभारी को सूचित करेंगे तथा भीड़ को नियन्त्रित करने का प्रबन्ध करेंगे।
अकबरी मस्जिद में जायरीन इस स्थान को आवास के रूप में काम में न लेवे क्योंकि बाबा फरीद का चिल्ला खुलने के कारण वहां पर चिल्ले में प्रवेश के लिये लाईन बनेगी। निजाम गेट से बुलन्द दरवाजे तक के रास्ते को रस्सी बांध कर प्रवेश एवं निकास के लिये पृथक-2 मार्ग बनाकर यह व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उर्स के दौरान छोटी देग में लंगर लंगर प्रतिदिन प्रातः 04ः00 बजे वितरित किया जायेगा।
निजाम गेट से आने वाले जायरीन यहां सन्दली मस्जिद में प्रवेश करेंगे। जायरीनों की लाईन लगवायेंगे। आस्थाना मेन गेट डिग्गी चैक व खादिम मोहल्ले में आने वाले जायरीन पूर्वी गेट (सिरकी गेट) से बाहर जा सकेंगे तथा छतरी गेट से दरगाह में प्रवेश करने देंगे परन्तु इस गेट से दरगाह के अन्दर के जायरीन बाहर नहीं निकल सकेंगे।
यह सम्पूर्ण क्षेत्र भीड़ ग्रस्त होगा, जिसमें अधिकांश लोग इस तरफ से दरगाह के अन्दर जाना चाहेंगे। धैर्य एवं विवेक से जायरीनों को आस्थाना दरगाह में भीड़ बहुत बढ़ गई है तो ऐसी स्थिति में आस्थाना मेन गेट के प्रभारी प्रवेश को प्रतिबन्धित कर आस्थाना मेन गेट को निकास के रूप में काम में लेंगे।
मिनी उर्स में सुरक्षा व्यवस्था का अजमेर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने जायजा लिया, जिसमे उन्हें बतया गया कि, सुरक्षा की दृष्टि से विशेष पुलिस प्रबन्ध किए गए हैं। पुलिस प्रबन्ध के लिए 4 सेक्टर एवं प्रत्येक सेक्टर के 4 सब सेक्टर बनाये गये हैं, जिसमे 3 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व 4 उप अधीक्षक, 25 निरीक्षक, 152 उपनिरीक्षक/सहायक उपनिरीक्षक सहित करीब 1 हजार का पुलिसकर्मियों का जाप्ता लगाया गया हैै।
जायरीनो की सुरक्षा के लिये सेक्टर नं. 1 निजाम गेट पर मेला कन्ट्रोल रूम से रखेगा। यदि दरगाह के अन्दर जायरीन क्षमता से अधिक हो रही हो तो ऐसी स्थिति में जायरीनों के प्रवेश को नियन्त्रित करने के लिए मेला कन्ट्रोल के मार्फत सेक्टर नं. दो के प्रभारी को सूचित करेंगे तथा भीड़ को नियन्त्रित करने का प्रबन्ध करेंगे।
अकबरी मस्जिद में जायरीन इस स्थान को आवास के रूप में काम में न लेवे क्योंकि बाबा फरीद का चिल्ला खुलने के कारण वहां पर चिल्ले में प्रवेश के लिये लाईन बनेगी। निजाम गेट से बुलन्द दरवाजे तक के रास्ते को रस्सी बांध कर प्रवेश एवं निकास के लिये पृथक-2 मार्ग बनाकर यह व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उर्स के दौरान छोटी देग में लंगर लंगर प्रतिदिन प्रातः 04ः00 बजे वितरित किया जायेगा।
निजाम गेट से आने वाले जायरीन यहां सन्दली मस्जिद में प्रवेश करेंगे। जायरीनों की लाईन लगवायेंगे। आस्थाना मेन गेट डिग्गी चैक व खादिम मोहल्ले में आने वाले जायरीन पूर्वी गेट (सिरकी गेट) से बाहर जा सकेंगे तथा छतरी गेट से दरगाह में प्रवेश करने देंगे परन्तु इस गेट से दरगाह के अन्दर के जायरीन बाहर नहीं निकल सकेंगे।
यह सम्पूर्ण क्षेत्र भीड़ ग्रस्त होगा, जिसमें अधिकांश लोग इस तरफ से दरगाह के अन्दर जाना चाहेंगे। धैर्य एवं विवेक से जायरीनों को आस्थाना दरगाह में भीड़ बहुत बढ़ गई है तो ऐसी स्थिति में आस्थाना मेन गेट के प्रभारी प्रवेश को प्रतिबन्धित कर आस्थाना मेन गेट को निकास के रूप में काम में लेंगे।