युवाओं को विभिन्न व्यवसायों में दिया जा रहा प्रशिक्षण
जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक ने बताया कि युवाओं को विभिन्न व्यवसायों में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा निरन्तर कई प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में विभिन्न व्यवसायों में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। साथ ही यह व्यवस्था भी की जा रही है कि प्रशिक्षण के साथ ही विभिन्न कम्पनियों एवं फर्मों को बुलवाकर युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाए।
उन्होंने बताया कि निगम द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रा के युवाओं के लिए बेसिक आॅटोमोबाइल सर्विसिंग ( चार पहिया वाहन), फ्रन्ट आॅफिस कम रिसेप्शनिस्ट, हास्पिटेलिटी असिस्टेन्ट, फूड एण्ड ब्रेवरेज सर्विसेज, रिटेल सेल्स पर्सन, इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी गाॅर्ड, आॅपरेशन सुपरवाइजर एवं जूनियर क्लर्क आदि व्यवसायों का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।
डाॅ. मलिक ने जानकारी दी कि ग्रामीण बीपीएल एवं निर्धन युवाओं के लिए कई निशुल्क कोर्स भी आयोजित किए जा रहे है। इनमें वैल्डिंग, बीपीओ, बैंकिंग सेल्स प्रतिनिधि, कम्प्यूटर हार्डवेयर, कम्प्यूटर साॅफ्टवेयर, प्लम्बिंग एवं डाटा ऐन्ट्री आॅपरेटर आदि कोर्स करवाए जा रहे हैं। इन प्रशिक्षणों के लिए जिले का कोई भी ग्रामीण या शहरी बेरोजगार गरीब युवा जो न्यूनतम आठवीं पास हो, पात्र माना जाएगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए युवा की आयु 16 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए परन्तु वह युवा किसी काॅलेज या विद्यालय का नियमित विद्यार्थी या अन्य किसी स्थान पर नियमित कार्यरत नहीं होना चाहिए। शहर के सामान्य वर्ग के युवा 600 रूपए आवेदन शुल्क जमा करवाकर प्रशिक्षण में शामिल हो सकते हैं। अन्य सभी वर्ग एस.सी., एस.टी., ओ.बी.सी., एस.बी.सी. एवं शारीरिक रूप से विकलांग युवाओं से 300 रूपए शुल्क लिया जाएगा। डाॅ. मलिक ने बताया कि ग्रामीण बीपीएल, नरेगा में 35 दिन तक कार्य करने वाले युवा तथा अत्यधिक निर्धन ग्रामीण युवाओं से (सरपंच द्वारा प्रमाणित) कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की जिला सलाहकार डाॅ. दिव्या मल्होत्रा ने बताया कि बेरोजगार युवा प्रशिक्षण के लिए अजमेर में गली नम्बर 1, मकान नम्बर 11, माकड़वाली रोड़ वैशाली नगर, अजमेर स्थित कार्यालय पर आवेदन कर सकते है।
कार्यालय का फोन नम्बर 0145- 2621532 एवं मोबाइल नम्बर 7726007790 पर भी प्रशिक्षण के लिए कोर्स एवं आवेदन की जानकारी ली जा सकती है। इसके अतिरिक्त निगम की वैबसाइट पर भी लाॅग इन कर आवेदन किया जा सकता है।