शिक्षक स्कुल के बच्चों को परिवार का सदस्य मानकर शिक्षा दें : देवनानी
अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने राज्य के सभी शिक्षकों का आव्हान किया कि वे अपनी स्कूल के विद्यार्थियों को अपने बच्चों की त...
शिक्षा राज्य मंत्री ने शुक्रवार को प्रातः अजमेर में अपने निवास स्थान पर मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए शिक्षा दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षकों को दिए अपने संदेश में अनुरोध किया कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक है और यदि शिक्षक चाहे तो हर क्षेत्रा की तस्वीर बदल सकते हैं।
देवनानी ने शिक्षकों का आव्हान किया कि वे जिस स्कूल में कार्यरत है उस स्कूल के विद्यार्थियों को अपने परिवार के सदस्य और बच्चों की तरह मानकर उन्हें शिक्षा अध्ययन कराएं उनकी समस्याओं का निराकरण करें और यदि विद्यार्थियों की कोई समस्या है तो उन्हें दूर करने का प्रयास करें। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों को स्कूल समय के पश्चात समय निकालकर विद्यार्थियों के घरों पर भी जाकर उनके अभिावकों और माता-पिता से सम्पर्क करना चाहिए। जिससे बच्चों पर अच्छा प्रभाव और निगरानी रहें।
शिक्षा राज्य मंत्री ने कल 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस पर राज्य के सभी शिक्षकों को बधाई दी।