घर को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए प्लानिंग बहुत जरूरी होती है। सोच-समझकर की गई फाइनेंसियल प्लानिंग वित्तीय रूप से घर के लिए मददगार है। घर को चलना एक सामूहिक प्रयास है, जहाँ तक बचत का सवाल है यह बहुत जरूरी हो जाता है कि आप अच्छी आर्थिक स्थिति के लिए सभी जरूरी चीजों को लिख लें। हम आपको बता रहें हैं कि आप अपना बजट कैसे प्लान करें।
- सैलरी आते ही एटीएम से पैसे निकालने से पहले महीने के खर्चों की लिस्ट बना लें जैसे कि होम लोन की ईएमआई या अन्य निवेश से सम्बंधित खर्चे।
- कुछ पैसे अतिरिक्त रखें (एक महीने में 500 रूपये अतिरिक्त रखना भी आपके लिए फायदेमंद होगा) इससे इंश्योरेंस प्रीमियम या अन्य खर्चों के लिए आपके पास कुछ अतिरिक्त राशि रहेगी।
- बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा से सम्बंधित खर्चे को भी मह्त्व दें। इस खर्चे को भी पहले ही जोड़ लें।
- बाजार के लुभावने ऑफर्स पर ना जाएँ। यदि आपको ज्यादा खरीददारी नहीं करनी तो थोड़ी सी विंडो शॉपिंग ही कर लें क्यों कि बाजार जाएंगे तो खर्च ज्यादा ही होगा।
- घूमने के प्लान भी पहले ही बना लें ताकि आप हवाई यात्रा के किराये में बचत कर सकें। यह वास्तव में एक मोटिवेटर के रूप में काम करता है। बचत के साथ एक जिंदगी को मजे से जिओ।