पैसा कमाने के लिए कैसे शुरू करें कमोडिटी ट्रेडिंग
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/08/earn-money-from--commodity-trading.html
कम समय में अधिक पैसा कमाने के लिए कमोडिटी ट्रेडिंग कैसे शुरू करें। यह सवाल अगर आपके मन में है तो इसका जवाब हमारे पास है। कमोडिटी ट्रेडिंग करने के से पहले यह जानना जरूरी हो जाता है कि कमोडिटी ट्रेडिंग होती क्या है। दरअसल, कमोडिटीज बेचने औऱ खरीदने के के काम को हम कमोडिटी ट्रेडिंग कह सकते हैं।
एक बात जरूर याद रखें कि यहां खरीदना औऱ बेचना सामान्य बाजार की तरह नहीं होता। यहां पर ट्रेडिंग भविष्य के लिए की जाती है। यानी सौदा भविष्य के लिए होता है। इसमें विश्लेषण क्षमता और अनुमानों पर चलना पड़ता है। सौदे का दिन आने पर ट्रेडर सौदा काट सकता है। या फिर वह चाहे तो उसकी डिलिवरी भी ले सकता है।
कमोडिटी ट्रेडिंग शुरू करने से पहले आपको ट्रेडिंग अकाउंट खोलना होता है। ध्यान रहे आपको ट्रेडिंग अकाउंट उसी ब्रोकर से विचार विमशज़् करके खोलना होता है जिसने प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंजों जैसे एमसीएक्स, एनसीडीईएक्स आदि की सदस्यता ले रखी हो। आपको बता दें कि इन एक्सचेंजों की वेबसाइट पर इनसे जुड़े ब्रोकरों की सूची देखी जा सकती है।
औपचारिकताएं : ट्रेडिंग के लिए खाता खोलने के लिए आपके पास पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ औऱ बैंक खाता होना चाहिए। आपको कम्प्यूटर और इंटरनेट का ज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा कम्प्यूटर और अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट होना चाहिए। क्योंकि इंटरनेट से आपको लगातार बाजार के बारे में अपडेट रहने में ज्यादा मदद मिलेगी।
एक बात जरूर याद रखें कि यहां खरीदना औऱ बेचना सामान्य बाजार की तरह नहीं होता। यहां पर ट्रेडिंग भविष्य के लिए की जाती है। यानी सौदा भविष्य के लिए होता है। इसमें विश्लेषण क्षमता और अनुमानों पर चलना पड़ता है। सौदे का दिन आने पर ट्रेडर सौदा काट सकता है। या फिर वह चाहे तो उसकी डिलिवरी भी ले सकता है।
कमोडिटी ट्रेडिंग शुरू करने से पहले आपको ट्रेडिंग अकाउंट खोलना होता है। ध्यान रहे आपको ट्रेडिंग अकाउंट उसी ब्रोकर से विचार विमशज़् करके खोलना होता है जिसने प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंजों जैसे एमसीएक्स, एनसीडीईएक्स आदि की सदस्यता ले रखी हो। आपको बता दें कि इन एक्सचेंजों की वेबसाइट पर इनसे जुड़े ब्रोकरों की सूची देखी जा सकती है।
औपचारिकताएं : ट्रेडिंग के लिए खाता खोलने के लिए आपके पास पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ औऱ बैंक खाता होना चाहिए। आपको कम्प्यूटर और इंटरनेट का ज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा कम्प्यूटर और अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट होना चाहिए। क्योंकि इंटरनेट से आपको लगातार बाजार के बारे में अपडेट रहने में ज्यादा मदद मिलेगी।