रक्तदान शिविर में 421 लोगों ने किया रक्तदान
बालोतरा। नाकोड़ा तीर्थ पर जे 21 सोशियल ग्रुप द्वारा भगवान पाश्र्वनाथ जन्म कल्याणक पौष दशमी को विशाल रक्तदान एवं नेत्र जांच चिकित्सा शिविर...
https://khabarrn1.blogspot.com/2013/12/421.html
बालोतरा। नाकोड़ा तीर्थ पर जे 21 सोशियल ग्रुप द्वारा भगवान पाश्र्वनाथ जन्म कल्याणक पौष दशमी को विशाल रक्तदान एवं नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
ग्रुप के सचिव पवन मेहता ने बताया कि श्री जैन श्वेताम्बर नाकोड़ा पाश्र्वनाथ तीर्थ ट्रस्ट अध्यक्ष अमृतलाल जैन ने स्वयं रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में युवा वर्ग, महिला वर्ग ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। वहीं मेले में दर्शनार्थी सैकड़ों श्रद्धालुजनो ने भी रक्तदान एवं नेत्र जांच करवाई। शिविर में नाकोड़ा ट्रस्ट मण्डल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। विधायक अमराराम चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक अमृत जीनगर, ओसवाल समाज अध्यक्ष मदनराज चौपड़ा, मंत्री ओमप्रकाश बांठिया, समदडी समाजसेवी दीपचंद सांखला, प्रकाश जीरावला, गणपत मेहता सहित जोधपुर, बाडमेर, बालोतरा के गणमान्रू नागरिकों ने शिविर का अवलोकन कर पुनीत कार्य के लिए जे 21 सोशियल ग्रुप की सराहना की। सह सचिव बसंत चौपड़ा ने बताया कि ग्रुप अध्यक्ष गौतमचंद जीरावला के नेतृत्व में आयोजित शिविर में 421 रक्त दान तथा 525 नेत्रों की जांच परीक्षण किया गया। 421 रक्तदान यूनीटो को जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पीटल, महात्मा गांधी हॉस्पीटल एवं पारस ब्लड बैंक में दिए जाएंगे। साथ ही नेत्र जांच परीक्षण जोधपुर के वासन आई केयर द्वारा किया गया। शिविर में चिकित्सकों के साथ ही जे-21 सोशियल ग्रुप के जयंती जैन, राजेश जैन, प्रमोद चौपड़ा, सुरेश गोलेच्छा, महेंद्र पारख, जीतु जैन, जितेंद्र सांखला, रक्षित भंसाली, मीलेश भंसाली, प्रेम जैन, विकास भंसाली, राजेश जीरावला, जयंती पारख, गौतम सुराणा, कमलेश तातेड़, रमेश सालेचा सहित कार्यकर्ताओं ने शिविर प्रारंभ से समापन तक सतत सेवाएं प्रदान की। रक्तदान दाताओं को ग्रुप द्वारा सम्मान किया गया। ओम बांठिया ने शिविर में आयोजकों को बधाई देते हुए इस वर्ष बालोतरा से कई डेंगू पीडि़त एवं अन्य रोगों से पीडि़त लोगों के लिए जे 21 सोशियल ग्रुप द्वारा दी गई सेवाओं को अनुकरणीय बताया तथा भविष्य में मानव सेवा के पुनीत कार्यो में गतिशीलता के लिए मंगल कामना की। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजू सिंघवी ने किया।
ग्रुप के सचिव पवन मेहता ने बताया कि श्री जैन श्वेताम्बर नाकोड़ा पाश्र्वनाथ तीर्थ ट्रस्ट अध्यक्ष अमृतलाल जैन ने स्वयं रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में युवा वर्ग, महिला वर्ग ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। वहीं मेले में दर्शनार्थी सैकड़ों श्रद्धालुजनो ने भी रक्तदान एवं नेत्र जांच करवाई। शिविर में नाकोड़ा ट्रस्ट मण्डल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। विधायक अमराराम चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक अमृत जीनगर, ओसवाल समाज अध्यक्ष मदनराज चौपड़ा, मंत्री ओमप्रकाश बांठिया, समदडी समाजसेवी दीपचंद सांखला, प्रकाश जीरावला, गणपत मेहता सहित जोधपुर, बाडमेर, बालोतरा के गणमान्रू नागरिकों ने शिविर का अवलोकन कर पुनीत कार्य के लिए जे 21 सोशियल ग्रुप की सराहना की। सह सचिव बसंत चौपड़ा ने बताया कि ग्रुप अध्यक्ष गौतमचंद जीरावला के नेतृत्व में आयोजित शिविर में 421 रक्त दान तथा 525 नेत्रों की जांच परीक्षण किया गया। 421 रक्तदान यूनीटो को जोधपुर के मथुरादास माथुर हॉस्पीटल, महात्मा गांधी हॉस्पीटल एवं पारस ब्लड बैंक में दिए जाएंगे। साथ ही नेत्र जांच परीक्षण जोधपुर के वासन आई केयर द्वारा किया गया। शिविर में चिकित्सकों के साथ ही जे-21 सोशियल ग्रुप के जयंती जैन, राजेश जैन, प्रमोद चौपड़ा, सुरेश गोलेच्छा, महेंद्र पारख, जीतु जैन, जितेंद्र सांखला, रक्षित भंसाली, मीलेश भंसाली, प्रेम जैन, विकास भंसाली, राजेश जीरावला, जयंती पारख, गौतम सुराणा, कमलेश तातेड़, रमेश सालेचा सहित कार्यकर्ताओं ने शिविर प्रारंभ से समापन तक सतत सेवाएं प्रदान की। रक्तदान दाताओं को ग्रुप द्वारा सम्मान किया गया। ओम बांठिया ने शिविर में आयोजकों को बधाई देते हुए इस वर्ष बालोतरा से कई डेंगू पीडि़त एवं अन्य रोगों से पीडि़त लोगों के लिए जे 21 सोशियल ग्रुप द्वारा दी गई सेवाओं को अनुकरणीय बताया तथा भविष्य में मानव सेवा के पुनीत कार्यो में गतिशीलता के लिए मंगल कामना की। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजू सिंघवी ने किया।