‘एक शाम गुरू मां भगवती के नाम आज’

बालोतरा। वृंदावन धाम भगवती आश्रम पचपदरा में गुरू भगवती मां की पांचवी पुण्यतिथि के उपलक्ष में माली समाज बालोतरा द्वारा भव्य जागरण का आयोजन...

बालोतरा। वृंदावन धाम भगवती आश्रम पचपदरा में गुरू भगवती मां की पांचवी पुण्यतिथि के उपलक्ष में माली समाज बालोतरा द्वारा भव्य जागरण का आयोजन एक शाम गुरू मां के नाम आज शनिवार रात्रि में रखा गया है। आश्रम व्यवस्था समिति के संयोजक जयप्रकाश कोठारी ने बताया कि रात्रि जागरण में भजन सम्राट प्रकाश माली,श्याम पालीवाल,रामेश्वर पंवार,राणाराम गहलोत,जबराराम पंवार,अशोक प्रजापत,हर्ष पंवार सहित क्षेत्र के ख्यातिप्राप्त भजन गायक गुरू महिमा व श्री कृष्णा भगवान की जीवनी पर आधारित शक्ति व भक्ति से ओतप्रोत सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। पांचवी पुण्य तिथि के उपलक्ष में आश्रम को फूलों से विशेष श्रंगार व सजावट को सजाया गया है तथा इस आयोजन में जोधपुर सहित उपखंड के सैकड़ो श्रद्धालु भाग लेकर महाआरती व महाप्रसादी ग्रहण कर धर्मलाभ प्राप्त करेंगे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jodhpur 3137333891299485466
item