भगवान पाश्र्वनाथ प्रभु का मनाया जन्मोत्सव

नाकोड़ा तीर्थ पर पौष दशमी के मेले में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब बालोतरा। विश्व विख्यात श्री जैन नाकोड़ा तीर्थ पर प्रतिवर्ष की भांति ...


नाकोड़ा तीर्थ पर पौष दशमी के मेले में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
बालोतरा। विश्व विख्यात श्री जैन नाकोड़ा तीर्थ पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री पाश्र्वनाथ प्रभु का जन्म कल्याणक महोत्सव को हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। पौष दशमी के इस धार्मिक मेले में आचार्य देव श्री मद् विजय जिनोत्तम सुरीश्वर मसा,रविंद्र विजय मसा,श्री विजय रैवतसुरीश्वर मसा व श्री जिन कैलाश सागर सुरीश्वर मसा का सानिध्य प्राप्त हुआ। श्री नाकोड़ा तीर्थ ट्रस्ट अध्यक्ष अमृतलाल जैन ने बताया कि पौष दशमी के इस वार्षिक मेले में भगवान पाश्र्वनाथ प्रभु के जन्म कल्याणक महोत्सव पर भव्य वरघोडा निकाला गया। वरघोडा के साथ घोड़े व चांदी के रथ मेंं भगवान पाश्र्वनाथ की प्रतिमा के साथ बैंड व भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु मंत्र मुग्ध होकर झूम रहे थे। वरघोड़ा निज मंदिर से रवाना होकर मंदिर परिसर से बाहर स्थित मंदिरों तक जाकर पुन:निज मंदिर आकर विसर्जित हुआ। वरघोड़े में जैन साधु,साध्वियोंं के साथ ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी सहित हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पचपदरा के विधायक अमराराम चौधरी ने भी भगवान पाश्र्वनाथ व अधिष्ठायक भैरवदेव की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में अमन चैन व खुशहाली की कामना की। पौष दशमी के मेले के अवसर पर निज मंदिर में भगवान पाश्र्वनाथ व अधिष्ठायक भैरवदेव की आंगी रचना भी सजाई गई एवं मंदिर परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से दुल्हन की तरह सजाया गया। पौष दशमी की रात्रि में भजन संध्या आयोजित की गई जिसमें संगीतकार वैभव बागमार एण्ड़ पार्टी द्वारा भक्तिरस से श्रद्धालुओं को सरोबार किया। मेले के दौरान नवकारी लाभार्थी अमृतलाल गौतमचंद सुराणा खण्डप वालो की भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। रात्रि में ट्रस्ट मंडल की बैठक आयोजित की गई जिसमें वर्ष भर का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया तथा आगामी वर्ष में होने वाले कार्यों को लेकर चर्चा की गई।
मेले के दौरान ट्रस्ट की और से तपस्वियों,श्रद्धालुओं व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने कर समुचित व्यवस्था की गई थी। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस महोत्सव को सफल बनाने व व्यवस्थाओं को अंजाम देने के लिए ट्रस्ट अध्यक्ष अमृतलाल जैन,उपाध्यक्ष भूरचंद जीरावला,कोषाध्यक्ष गणपतचंद पटवारी,ट्रस्टी हुल्लास बाफना,उत्तमचंद मेहता,मदनलाल सालेचा,रतनलाल बोहरा,पारसमल धारीवाल,हंसराज कोटडिया,रतनचंद संखलेचा,वीरचंद वडेरा,महेंद्र चौपड़ा,लूणकरण बोथरा,भंवरलाल गोलेच्छा,भंवरलाल खींवसरा,नवरतन श्रीश्रीमाल,सलाहकार महावीर तातेड़,चंपालाल पारख, सहित कई ट्रस्टी व कार्यकर्ता ट्रस्ट मैनेजर पीसी जैन सहित कई कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया। 
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

एक शाम गुरू भगवती मां के नाम भजन संध्या में देर रात तक झूमें श्रद्धालु

बालोतरा। पचपदरा कस्बे के वृंदावन धाम भगवती आश्रम में गुरू भगवती मां की पंचम बरसी महोत्सव के उपलक्ष में माली समाज बालोतरा द्वारा शनिवार रात्रि में एक शाम मां भगवती के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया।...

पिथाणी राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक से सम्मानित

बालोतरा। राष्ट्रीय स्तर पर बैंगलोर में राष्ट्रीय फैशन तकनीकी संस्थान (एनआईएफसी) द्वारा आयोजित फैशन तकनीकी संस्थान कागड़ा के छात्र राजदीप पिथाणी को फोटो ग्राफी में राष्ट्रीय स्तर पर संपूर्ण भारत वर्...

शिविर के दौरान आर्यवीर सीख रहे है आत्म रक्षा के गुर

बालोतरा। महर्षि दयानंद सरस्वती की ओर से स्थापित आर्य समाज की युवा इकाई आर्यवीर दल राजस्थान का प्रांतीय षिविर स्थानीय पचपदरा रोड पर स्थित धोरानाडी में चल रहा है। षिविर में संपूर्ण प्रांत से आए हुए 1...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item