भगवान पाश्र्वनाथ प्रभु का मनाया जन्मोत्सव
नाकोड़ा तीर्थ पर पौष दशमी के मेले में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब बालोतरा। विश्व विख्यात श्री जैन नाकोड़ा तीर्थ पर प्रतिवर्ष की भांति ...
नाकोड़ा तीर्थ पर पौष दशमी के मेले में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
बालोतरा। विश्व विख्यात श्री जैन नाकोड़ा तीर्थ पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री पाश्र्वनाथ प्रभु का जन्म कल्याणक महोत्सव को हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। पौष दशमी के इस धार्मिक मेले में आचार्य देव श्री मद् विजय जिनोत्तम सुरीश्वर मसा,रविंद्र विजय मसा,श्री विजय रैवतसुरीश्वर मसा व श्री जिन कैलाश सागर सुरीश्वर मसा का सानिध्य प्राप्त हुआ। श्री नाकोड़ा तीर्थ ट्रस्ट अध्यक्ष अमृतलाल जैन ने बताया कि पौष दशमी के इस वार्षिक मेले में भगवान पाश्र्वनाथ प्रभु के जन्म कल्याणक महोत्सव पर भव्य वरघोडा निकाला गया। वरघोडा के साथ घोड़े व चांदी के रथ मेंं भगवान पाश्र्वनाथ की प्रतिमा के साथ बैंड व भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु मंत्र मुग्ध होकर झूम रहे थे। वरघोड़ा निज मंदिर से रवाना होकर मंदिर परिसर से बाहर स्थित मंदिरों तक जाकर पुन:निज मंदिर आकर विसर्जित हुआ। वरघोड़े में जैन साधु,साध्वियोंं के साथ ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी सहित हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पचपदरा के विधायक अमराराम चौधरी ने भी भगवान पाश्र्वनाथ व अधिष्ठायक भैरवदेव की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में अमन चैन व खुशहाली की कामना की। पौष दशमी के मेले के अवसर पर निज मंदिर में भगवान पाश्र्वनाथ व अधिष्ठायक भैरवदेव की आंगी रचना भी सजाई गई एवं मंदिर परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से दुल्हन की तरह सजाया गया। पौष दशमी की रात्रि में भजन संध्या आयोजित की गई जिसमें संगीतकार वैभव बागमार एण्ड़ पार्टी द्वारा भक्तिरस से श्रद्धालुओं को सरोबार किया। मेले के दौरान नवकारी लाभार्थी अमृतलाल गौतमचंद सुराणा खण्डप वालो की भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। रात्रि में ट्रस्ट मंडल की बैठक आयोजित की गई जिसमें वर्ष भर का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया तथा आगामी वर्ष में होने वाले कार्यों को लेकर चर्चा की गई।
मेले के दौरान ट्रस्ट की और से तपस्वियों,श्रद्धालुओं व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने कर समुचित व्यवस्था की गई थी। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस महोत्सव को सफल बनाने व व्यवस्थाओं को अंजाम देने के लिए ट्रस्ट अध्यक्ष अमृतलाल जैन,उपाध्यक्ष भूरचंद जीरावला,कोषाध्यक्ष गणपतचंद पटवारी,ट्रस्टी हुल्लास बाफना,उत्तमचंद मेहता,मदनलाल सालेचा,रतनलाल बोहरा,पारसमल धारीवाल,हंसराज कोटडिया,रतनचंद संखलेचा,वीरचंद वडेरा,महेंद्र चौपड़ा,लूणकरण बोथरा,भंवरलाल गोलेच्छा,भंवरलाल खींवसरा,नवरतन श्रीश्रीमाल,सलाहकार महावीर तातेड़,चंपालाल पारख, सहित कई ट्रस्टी व कार्यकर्ता ट्रस्ट मैनेजर पीसी जैन सहित कई कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया।