रोडवेज के आगारों की समीक्षा बैठक बुधवार को
विभागाध्यक्षों की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश यादव की अध्यक्षता में रोडवेज मुख्यालय पर आयोजित की गई विभागाध्यक्षों की बैठक में चैकिंग, बुकिंग एजेंट, शिकायत एवं टे्रनिंग सहित कई विषयों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।बैठक में आगार को स्वतंत्र ईकाई के रूप में लाभ-हानि की गणना करने, कर्मचारी अधिकारी प्रोत्साहन योजना की समीक्षा करने, बिना टिकिट यात्रा चैकिंग आगार स्तर पर करने, टिकिट जारी करने के लिये ज्यादा से ज्यादा बुकिंग एजेन्ट रखने एवं परिवीक्षाकाल के कर्मचारियों को आगार स्तर पर ट्रेनिंग देने का निर्णय लिया गया।
बैठक में कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) डॉ. प्रतिभा सिंह, वित्तीय सलाहकार जी डी व्यास, कार्यकारी निदेशक (यातायात) उर्मिला राजोरिया, कार्यकारी निदेशक (विधि) एस के पाराशर एवं अधीक्षण अभियन्ता ए के गुप्ता मौजूद रहे।